Advertisement
श्रमजीवी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, कई घायल
बख्तियारपुर/मोकामा : बख्तियारपुर और खुसरूपुर स्टेशन के बीच मझौली हॉल्ट पर ग्रामीणों ने श्रमजीवी एक्सप्रेस के सुरक्षा दस्ते को निशाना बनाकर पत्थरबाजी की. इस घटना में कई यात्री जख्मी हो गये. यह घटना सोमवार को तकरीबन 10 बजे हुई. दरअसल बख्तियारपुर स्टेशन पर पांच-छह युवक ट्रेन में सवार हुए. वहीं वैक्यूम कर मझौली हॉल्ट के […]
बख्तियारपुर/मोकामा : बख्तियारपुर और खुसरूपुर स्टेशन के बीच मझौली हॉल्ट पर ग्रामीणों ने श्रमजीवी एक्सप्रेस के सुरक्षा दस्ते को निशाना बनाकर पत्थरबाजी की. इस घटना में कई यात्री जख्मी हो गये.
यह घटना सोमवार को तकरीबन 10 बजे हुई. दरअसल बख्तियारपुर स्टेशन पर पांच-छह युवक ट्रेन में सवार हुए. वहीं वैक्यूम कर मझौली हॉल्ट के पास ट्रेन रोक दी. जिसको लेकर ट्रेन में तैनात स्कार्ट पार्टी ने खदेड़कर दो युवकों को दबोच लिया.
इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जवानों पर जमकर पथराव शुरू कर दिया. तकरीबन आधे घंटे तक मझौली हॉल्ट रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
ग्रामीणों के पथराव से ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. उन्होंने खिड़की व दरवाजे बंद कर लिए. वहीं कई यात्रियों ने सीट के नीचे दुबक कर जान बचायी. ग्रामीणों की जमकर हुई रोड़ेबाजी में श्रमजीवी एक्सप्रेस की कई बोगियों के शीशे टूट गये. इस बीच यात्री अनहोनी की आशंका से सहमे रहे.
इधर जवानों ने भी छिपकर किसी तरह अपनी जान बचायी. इस दौरान स्कार्ट पार्टी की गिरफ्त में आये वैक्यूम करने वाले दोनों युवक फरार हो गये. ग्रामीणों के घटनास्थल से जाने के बाद ट्रेन का वैक्यूम जोड़ा गया. तब जाकर ट्रेन गंतव्य स्थान नई दिल्ली के लिये रवाना हुई. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. रेल पुलिस घटना के जिम्मेदार लोगों का पता लगाने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement