पटना : राज्य के सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को टैब (टैबलेट) दिया जायेगा. शिक्षा विभाग के राज्य के सभी प्लस-टू, हाई, मिडिल और प्राईमरी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को टैब देने की तैयारी कर रहा है. इसके जरिये शिक्षकों व बच्चों के अटेंडेंस से लेकर योजनाओं के लिए दी जानेवाली राशि की मॉनीटरिंग होगी. इसके लिए विभाग में एक सेल भी गठित होगा, जहां हर दिन रिपोर्ट ली जायेगी. इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे विभाग के प्रधान सचिव को दिया जायेगा.
प्रस्ताव में प्रधानाध्यापकों को टैब दिये जाने से होनेवाले फायदों को बताया जायेगा. टैब में शिक्षा विभाग की ओर से तैयार करने वाले सॉफ्टवेयर को अपलोड किया जायेगा. इसमें संबंधित स्कूल के नाम, कक्षा वार बच्चों व शिक्षकों के नाम, बैंक एकाउंट, आधार नंबर डाले जायेंगे. टैब में किसी क्लास के सभी बच्चों को प्रेजेंट दिखाया जायेगा. अगर कोई बच्चा अनुपस्थित होगा, तो उसके नाम के आगे क्लिक करने से वो अनुपस्थित हो जायेगा. यही स्थिति शिक्षकों पर भी लागू होगी. साथ ही शिक्षकों को दिये जानेवाले वेतन की मॉनीटरिंग भी हो सकेगी.