13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को मिलेगा टैब

पटना : राज्य के सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को टैब (टैबलेट) दिया जायेगा. शिक्षा विभाग के राज्य के सभी प्लस-टू, हाई, मिडिल और प्राईमरी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को टैब देने की तैयारी कर रहा है. इसके जरिये शिक्षकों व बच्चों के अटेंडेंस से लेकर योजनाओं के लिए दी जानेवाली राशि की मॉनीटरिंग होगी. इसके लिए […]

पटना : राज्य के सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को टैब (टैबलेट) दिया जायेगा. शिक्षा विभाग के राज्य के सभी प्लस-टू, हाई, मिडिल और प्राईमरी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को टैब देने की तैयारी कर रहा है. इसके जरिये शिक्षकों व बच्चों के अटेंडेंस से लेकर योजनाओं के लिए दी जानेवाली राशि की मॉनीटरिंग होगी. इसके लिए विभाग में एक सेल भी गठित होगा, जहां हर दिन रिपोर्ट ली जायेगी. इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे विभाग के प्रधान सचिव को दिया जायेगा.

प्रस्ताव में प्रधानाध्यापकों को टैब दिये जाने से होनेवाले फायदों को बताया जायेगा. टैब में शिक्षा विभाग की ओर से तैयार करने वाले सॉफ्टवेयर को अपलोड किया जायेगा. इसमें संबंधित स्कूल के नाम, कक्षा वार बच्चों व शिक्षकों के नाम, बैंक एकाउंट, आधार नंबर डाले जायेंगे. टैब में किसी क्लास के सभी बच्चों को प्रेजेंट दिखाया जायेगा. अगर कोई बच्चा अनुपस्थित होगा, तो उसके नाम के आगे क्लिक करने से वो अनुपस्थित हो जायेगा. यही स्थिति शिक्षकों पर भी लागू होगी. साथ ही शिक्षकों को दिये जानेवाले वेतन की मॉनीटरिंग भी हो सकेगी.

शिक्षकों व बच्चों के अटेंडेंस की होगी मॉनीटरिंग
2500 रुपये से ही उपलब्ध हैं टैबलेट
प्रधानाध्यापकों को कौन सा टैबलेट दिया जा सकेगा, इसका फैसला नहीं हुआ है. प्रस्ताव में विभिन्न कंपनियों के टैबलेट की बाजार दर भी दी जायेगी और इसमें कितना खर्च होगा उसका आकलन करके भी दिया जायेगा. सरकार सीधे बाजार से टैब खरीद सकेगी या टेंडर निकालेगी या फिर साईकिल योजना की तरह हर स्कूल को टैब खरीदने के लिए राशि का निर्धारण कर उसे दिया जा सकेगा.
lबच्चों को समय पर ही मिल जायेगी योजनाओं की राशि : टैब से जरिये हर दिन बच्चों की उपस्थिति आने पर विभिन्न सरकारी योजनाओं की राशि बांटने के लिए दोबारा अप्रैल से सितंबर महीने की हाजिरी मंगाने का झंझट नहीं हो और न ही जिलावार राशि भेजनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें