Advertisement
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन ज्ञान भवन में
पटना. छठां भारत प्रक्षेत्र के राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन का आयोजन पटना में 16-19 फरवरी तक होगा. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष सह संघ की बिहार शाखा कार्यकारिणी समिति सभापति विजय कुमार चौधरी ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन सत्र ज्ञान भवन (गांधी मैदान) में होगा. इस सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए गठित संचालन व […]
पटना. छठां भारत प्रक्षेत्र के राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन का आयोजन पटना में 16-19 फरवरी तक होगा. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष सह संघ की बिहार शाखा कार्यकारिणी समिति सभापति विजय कुमार चौधरी ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन सत्र ज्ञान भवन (गांधी मैदान) में होगा. इस सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए गठित संचालन व प्रबंधन समिति की बैठक में शुक्रवार को इस आशय का निर्णय लिया गया.
उन्होंने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि छठां भारत प्रक्षेत्र सम्मेलन के अन्य सत्र बिहार विधानसभा वेश्म में आयोजित किये जायेंगे. संचालन व प्रबंधन समिति ने समारोह के अन्य सभी विषयों पर आवश्यक निर्णय लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया.
बैठक में विधान परिषद के उपसभापति मो हारुण रसीद, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव, भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी, विधानसभा के सदस्य अब्दुल बारी सिद्दीकी, डाॅ रामानुज प्रसाद, अरुण कुमार सिन्हा, श्रीमती प्रेमा चौधरी व विधान परिषद सदस्य डाॅ रामबचन राय शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement