12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो आईजी के पद को अपग्रेड करने की तैयारी

पटना : गृह विभाग पुलिस मुख्यालय में मौजूद आईजी के दो पदों को एडीजी (अपर पुलिस महानिदेशक) रैंक में अपग्रेड करने की तैयारी में जुट गया है. जिन दो आईजी के पदों को अपग्रेड करने की योजना है, उनमें आईजी (ईओयू या आर्थिक अपराध इकाई) और आईजी (मद्य निषेध) शामिल है. इसमें आईजी (मद्य निषेध) […]

पटना : गृह विभाग पुलिस मुख्यालय में मौजूद आईजी के दो पदों को एडीजी (अपर पुलिस महानिदेशक) रैंक में अपग्रेड करने की तैयारी में जुट गया है. जिन दो आईजी के पदों को अपग्रेड करने की योजना है, उनमें आईजी (ईओयू या आर्थिक अपराध इकाई) और आईजी (मद्य निषेध) शामिल है.
इसमें आईजी (मद्य निषेध) के पद पर तो अब तक किसी नये आईजी की पदस्थापना तक नहीं हुई है, लेकिन इस पद को अपग्रेड करने की तैयारी शुरू हो गयी है. हाल में राज्य कैबिनेट की बैठक के दौरान राज्य में शराब की तस्करी पर नकेल कसने के लिए आईजी (मद्य निषेध) के पद की घोषणा की गयी थी. तस्करी की सतत मॉनीटरिंग करने के लिए आईजी (मद्य निषेध) के नये पद को सृजित करने की मंजूरी दी गयी थी
.
अब शराब की तस्करी और आर्थिक अपराध के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए इन दोनों को अलग यूनिट के रूप में स्थापित करने की जरूरत महसूस की जाने लगी है. इस वजह से इन दोनों के प्रमुख पदों को अपग्रेड करते हुए एडीजी के स्तर का बनाने का प्रस्ताव है. इस प्रस्ताव को गृह विभाग के स्तर पर तैयार कर लिया गया है. जल्द ही अंतिम स्तर पर अनुमति मिलने के साथ ही इसे लागू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें