Advertisement
दीघा हॉल्ट के रेलवे ट्रैक पर टायर जला प्रदर्शन
आसपास में भी बंद रहा मिलाजुला बालू व गिट्टी संकट के विरोध में राजद के आहूत बिहार बंद को को लेकर गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं ने दानापुर में जुलूस निकाला कर दुकानों को बंद कराया. चौक-चौराहे पर टायर जला कर सड़क जाम कर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राजद कार्यकर्ताओं ने […]
आसपास में भी बंद रहा मिलाजुला
बालू व गिट्टी संकट के विरोध में राजद के आहूत बिहार बंद को को लेकर गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं ने दानापुर में जुलूस निकाला कर दुकानों को बंद कराया.
चौक-चौराहे पर टायर जला कर सड़क जाम कर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राजद कार्यकर्ताओं ने सुबह करीब 10 बजे दीघा हाल्ट के रेलवे ट्रैक पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. फतुहा के मौजीपुर के पास टायर जलाकर पुरानी फतुहा-पटना एनएच 30 को जाम कर दिया. वहीं पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर भी परिचालन ठप रहा.
बिक्रम में भी बिहार बंद का असर दिखा. दुल्हिनबाजार में राजद कार्यकर्ताओं ने पाली -बिहटा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मोकामा, मनेर, खगौल व पालीगंज में बंद को सफल बनाने के लिए कई मजदूरों, ट्रक और ट्रैक्टर चालकों ने भी हिस्सा लेकर सरकार विरोधी नारे लगाये. नौबतपुर में अनिसाबाद-हरिहरगंज मुख्य मार्ग एनएच 98 त्रिमुहानी यातायात अवरुद्ध कर दिया. पंडारक में दर्जनों कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement