Advertisement
प्रभु यीशु के मार्ग पर चल जीवन को बनाएं सार्थक
गिरजाघरों में शुरू हुआ प्रार्थना सभाओं का दौर पटना : राजधानी में क्रिसमस की धुन सुनाई देने लगी है. शहर के गिरजाघरों में प्रार्थना सभाओं का दौर आरंभ हो गया है. चर्च में गिटार की धुन पर कैरल्स गाई गयी. सभी चर्च में दोपहर बारह बजे हुई प्रार्थना सभा में श्रद्धालुओं ने शिरकत की. प्रार्थना […]
गिरजाघरों में शुरू हुआ प्रार्थना सभाओं का दौर
पटना : राजधानी में क्रिसमस की धुन सुनाई देने लगी है. शहर के गिरजाघरों में प्रार्थना सभाओं का दौर आरंभ हो गया है. चर्च में गिटार की धुन पर कैरल्स गाई गयी. सभी चर्च में दोपहर बारह बजे हुई प्रार्थना सभा में श्रद्धालुओं ने शिरकत की.
प्रार्थना सभा के बाद चर्च के पास्टर ने कहा कि हमें प्रभु यीशु मसीह के बताएं मार्ग पर चल कर जीवन को सार्थक बनाना चाहिए. बताया गया कि 22 दिसंबर तक प्रतिदिन चर्च में कैरल सिंगिंग होगी़
24 को होगी विशेष प्रार्थना सभा : रोमन कैथोलिक कलिसिया (आरसी चर्च) से लेकर चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआइ) अौर बैपटिस्ट चर्च तक में व्यापक स्तर पर बड़े दिन की खुशियां मनायी जायेगी.
क्रिसमस पर बांकीपुर संत जोसेफ कैथेड्रियल, कुर्जी पेरिस चर्च, कंकड़बाग चर्च, पटना सिटी, पाटलिपुत्र, क्राइस्ट चर्च गांधी मैदान, बैपटिस्ट चर्च सब्जीबाग में संतों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा शुरू हुई है.
इन सभी जगहों पर 24 दिसंबर की रात चर्च में विशेष प्रार्थना सभा होगी और 25 को क्रिसमस मनाया जाएगा.
क्रिसमस पर होता है मेला का नज़ारा
इसके साथ ही प्रभु यीशु के जी उठने का जश्न प्रभु स्तुति से भी खास तौर पर किये जाने की योजना है. चर्च परिसर में प्रभु यीशु की जन्मस्थली को लेकर गौशाला का निर्माण भी किया जा रहा है.
गौशाला को काफी अच्छी तरह से सजाया जा रहा है. इसमें बालक यीशु की प्रतिमा, माता मरियम की प्रतिमा लगायी जायेगी. फादर प्रेम ने बताया कि 24 की रात्रि 12 बजे जन्म होने के साथ ही सामूहिक रूप से प्रार्थना की जायेगी. साथ ही 25 दिसंबर की सुबह में सामूहिक प्रार्थना की जायेगी. 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर मेले का नज़ारा होता है. दूसरे समुदाय के लोग भी गिरजाघर पहुंचकर प्रार्थना करते हैं. गिरजाघर के बाहर भी लोगों की काफी भीड़ होती है. माता मरियम के पास लोग कैंडिल जलाते हैं. देश दुनिया में शांति की दुआ की जाती है. फादर और अन्य लोग से मिलकर गिरिजाघर आने वाले लोग बधाई देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement