नाैशाद पर एक कराेड़ 50 लाख रंगदारी मांगने का भी आराेप
संवाददाता, पटना
फुलवारीशरीफ थाना के हारूननगर स्थित बजरंग बली काॅलाेनी में दो कराेड़ के जमीन विवाद में हुई गाेलीबारी और इसमें फुलवारीशरीफ नगर पारिषद 22 नंबर के वार्ड पार्षद मुमताज आरफी के भतीजे माे साहिल के घायल हाेने के मामले में 11 काे नामजद किया गया है, जबकि 100 अज्ञात पर भी केस दर्ज हुआ है. साहिल के लिखित बयान पर बिल्डर माे नाैशाद मलिक, माे हसन अली, माे तन्नू मलिक, माे निशात मलिक, माे हसन अली उर्फ माेनू, माे कामिल और उसका भाई माे राॅकी, माे साैबी खान और उसका भाई माे अर्शी के अलावा माे समीर, माे प्रिंस मलिक काे नामजद और 100 अज्ञात पर केस हुआ है. सभी आराेपित फुलवारीशरीफ व खगाैल के रहने वाले हैं. केस दर्ज हाेने के बाद प्रभारी एसएसपी राैशन कुमार, पटना वेस्ट एसपी अभिनव धीमान के साथ पुलिस की बड़ी टीम ने फुलवारीशरीफ से लेकर खगाैल और पटना के कई इलाकाें में नामजदाें के ठिकाने पर छापेमारी की पर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. इन पर हत्या का प्रयास करने, आर्म्स एक्ट, गाेलीबारी करने और रंगदारी का केस दर्ज किया गया. मिली जानकारी के अनुसार दर्ज केस में साहिल ने लिखा है कि फाेर्ड इंडिवर से नाैशाद मलिक, हसन अली, तन्नू मलिक, निशांत मलिक और माे हसन माैके पर पहुंचे. आने के बाद नाैशाद मलिक ने डेढ़ कराेड़ की रंगदारी मांगी और कहा कि एक सप्ताह हाे गया है, रकम अभी तक नहीं पहुंची है. किसी काे नहीं छाेड़ेंगे, सबकाे जान से मार देंगे. वहीं, घटना के दूसरे दिन कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे ईक्का-दुक्का मजदूर ही देखे गये. अधिकांश मजदूर बिहार के दूसरे जिले से पटना में यहां काम करने आते थे.साहिल ने नौशाद पर लगाया लगाया डेढ़ करोड़ रंगदारी मांगने का आरोप : गाेलीबारी की यह घटना शनिवार काे बजरंगबली काॅलाेनी हुई थी. साहिल, बिल्डर ताजुद्दीन का सुपरवाइजर है. साहिल, फिलहाल बजरंगबली काॅलाेनी में निर्माणाधीन अपार्टमेंट का सुपरवाइजर है. साहिल ने दर्ज केस में नाैशाद मलिक पर डेढ़ कराेड़ रंगदारी मांगने, अपने समर्थकाें काे 25-30 बाइक से साइट पर बुलाकर गाेली चलवाने का भी आराेप लगाते हुए केस दर्ज किया है. दर्ज केस के अनुसार, घटनास्थल पर नाैशाद भी था. वहीं सीनियर पुलिस अधिकारियों ने फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष को इस मामले में कई दिशा निर्देश दिये. सीनियर पुलिस अधिकारियों ने फुलवारी थाना अध्यक्ष को जमकर फटकार लगायी और इस वारदात में शामिल भू माफिया किंग ऑफ पटना के बदमाशों समेत सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिये.
स्थानीय लाेगाें का आरोप : नाैशाद काे पकड़ छोड़ दी पुलिसस्थानीय लाेगाें ने आरोप लगाया है कि गाेलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस माैके पर पहुंची थी. लाेगाें ने इन हमलावराें काे खदेड़ना शुरू किया. इस बीच नाैशाद काे पकड़ लिया गया था पर पुलिस उसे सुरक्षा में लेकर चली गयी और बाद में छाेड़ दिया. पुलिस की इस रवैये से स्थानीय लाेगाें में राेष है. लाेगाें का कहना है कि जब नाैशाद काे पकड़ लिया गया ताे उसे किस आधार पर छाेड़ दिया गया. हालांकि फुलवारी शरीफ थानेदार सफीर आलम ने बताया कि नाैशाद काे नहीं पकड़ा गया था. गाेलीबारी के बाद जब हमलावराें काे खदेड़ा जाने लगा ताे इन लाेगाें की सात बाइक माैके पर ही छूट गयी. 25-30 बाइक से हथियारबंद बदमाश माैके पर पहुंचे थे. पुलिस ने सभी बाइक काे जब्त कर थाना पहुंचा दिया. अब पुलिस इन बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर घटना में शामिल आराेपिताें की पहचान करने में जुटी है.
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, इलाका छावनी में तब्दील : रविवार को फुलवारी शरीफ में सिटी एसपी पश्चिम, ग्रामीण एसपी, एएसपी ने भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया. पुलिस के वरीय पदाधिकारी ने घटना स्थल सहित मुख्य आरोपित के घर तक पहंचे. उसके बाद फ्लैग मार्च करते हुए टमटम पड़ाव होते हुए चौराहा और फिर थाना पहुंच कर इस मामले में पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है