17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भी 12 थानेदार निशाने पर

समीक्षा बैठक : 70 थानाध्यक्षों का वेतन होगा जारी पटना : जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां, डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार व एसएसपी मनु महाराज ने बुधवार के साथ ही गुरुवार को भी थानाध्यक्षों के कार्य की समीक्षा की. उन्होंने 70 थानाध्यक्षों के वेतन पर लगी रोक को हटाने का निर्देश दिया है. लेकिन अब भी […]

समीक्षा बैठक : 70 थानाध्यक्षों का वेतन होगा जारी
पटना : जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां, डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार व एसएसपी मनु महाराज ने बुधवार के साथ ही गुरुवार को भी थानाध्यक्षों के कार्य की समीक्षा की. उन्होंने 70 थानाध्यक्षों के वेतन पर लगी रोक को हटाने का निर्देश दिया है. लेकिन अब भी इनमें से 12 थानाध्यक्ष जोनल आईजी व डीआईजी के निशाने पर हैं, जिनका परफॉरमेंस सही नहीं है.
उन पर सस्पेंशन तक की कार्रवाई हो सकती है. इसके साथ ही उन थानाध्यक्षों की क्लास भी लगायी गयी और चेतावनी दी गयी कि वे अपना कार्य ठीक से करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. बैठक के दौरान समीक्षा के दौरान यह बात भी सामने आयी की 30 नवंबर की शाम से गुरुवार तक पटना जिले में 900 से अधिक गिरफ्तारियां हुईं. यह एक तरह से डीआईजी के वेतन रोकने के आदेश से जोड़ कर देखा जा रहा है. इसमें कई वारंटी पकड़े गये और कई अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया. कई ऐसे अपराधी भी पकड़े गये, जो कई सालों से संगीन आपराधिक मामलों में फरार थे. इतनी बड़ी संख्या में गिरफ्तारी इस बात का सूचक है कि थानाध्यक्षों ने सप्ताह भर अपराधियों को पकड़ने में दिन-रात एक कर दिया.
डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक में वेतन जारी करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर करीब 900 आरोपितों की गिरफ्तारी हुई. एसएसपी समीक्षा कर देंगे आईजी व डीआईजी को रिपोर्ट : आईजी ने एसएसपी को हर सप्ताह थानाध्यक्षों व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है और उसकी रिपोर्ट से अवगत कराने को कहा है. एसएसपी समीक्षा के दौरान स्थिति के अनुसार आदेश देंगे, उस पर तत्काल आईजी व डीआईजी कार्रवाई करेंगे. जोनल आईजी ने बताया कि एसएसपी को हर सप्ताह कार्य की समीक्षा कर उसकी रिपोर्ट देने को कहा गया है.अगर एसएसपी सस्पेंड करने की अनुशंसा करेंगे, तो सस्पेंड कर दिया जायेगा.
डीआईजी ने वेतन पर लगा दी थी रोक : डीआईजी ने थानाध्यक्षों के खराब परफॉरमेंस के बाद पटना जिले के 70 थानाध्यक्षों की सैलरी पर रोक लगा दी थी. इसके साथ ही उन्हें एक सप्ताह के अंदर अपने काम को दिखाने का अवसर भी दिया गया था और शर्त रखी गयी थी कि जो भी अच्छा काम करेंगे, उनका वेतन जारी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें