Advertisement
उपरि सेतु पर वाहनों के शोर व कूड़ा डंप से परेशान रहते हैं फ्लैटवाले
कुम्हरार संदलपुर स्थित अपार्टमेंट के लोगों को परेशानी पटना : कुम्हरार उपरि सेतु के समीप में कुम्हार संदलपुर स्थित नारायण अलंकार सन सिटी अपार्टमेंट में उपरि सेतु के वाहनों के शोर से फ्लैट के लोग परेशान रहते है. फ्लैट के लोगों का कहना है कि उपरि सेतु पर सुबह से लेकर रात भर ट्रैफिक का […]
कुम्हरार संदलपुर स्थित अपार्टमेंट के लोगों को परेशानी
पटना : कुम्हरार उपरि सेतु के समीप में कुम्हार संदलपुर स्थित नारायण अलंकार सन सिटी अपार्टमेंट में उपरि सेतु के वाहनों के शोर से फ्लैट के लोग परेशान रहते है. फ्लैट के लोगों का कहना है कि उपरि सेतु पर सुबह से लेकर रात भर ट्रैफिक का दबाव रहता है. इस कारण से वाहनों का शोर गुल व कोलाहल कायम रहता है.
तेज रफ्तार वाहनों से अक्सर दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है. अगमकुआं-बिस्कोमान गोलंबर रोड में स्थित नगर निगम के कूड़ा डंप यार्ड होने की स्थिति में जहां एक तरफ कूड़े का ढेर रहता है, वहीं निगम के तीन अंचल बाकीपुर, कंकड़बाग व सिटी अंचल की गाड़ियां कूड़ा गिराने के लिए इसी मार्ग से आती-जाती है. जिससे उठते दरुगंध की वजह से जीना मुहाल होता है. अपार्टमेंट के आशीष अग्रवाल व विजय कुमार का कहना है कि निगम से फ्लैट वासियों की पीड़ा है कि बेहतर साफ-सफाई व सुविधा नहीं मिलती है.
अपार्टमेंट के बाहर भी गंदगी का प्रकोप रहता है. जिस कारण मच्छरों का प्रकोप अधिक होता है. इससे भी लोगों को परेशानी होती है. बरसात के समय में अपार्टमेंट के बाहर की स्थिति भी नारकीय हो जाती है.
कमियों पर चर्चा करते हुए फ्लैट के लोग बताते है कि पांच वर्षो से फ्लैट में रह रहे है, लेकिन अब तक सीसीटी कैमरा व फायर सिस्टम की सुविधा नहीं मिली. तीन ब्लाॅक वाले अपार्टमेंट में 222 फ्लैट है. इसमें ए ब्लाक में 84 बी ब्लाक में 84 व सी ब्लाॅक में 54 है. इसमें लगभग 120 परिवार फ्लैट में रह रहे है. इन लोगों की इच्छा है कि बाहर सड़कों पर दोनों ओर पेड़ पौधा लगा कर हरियाली की जाये. आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement