12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रिपल मर्डर की अकेली चश्मदीद बिंदी से मिले भागलपुर डीआईजी

भागलपुर/पटना : बिहपुर थानाक्षेत्र झंडापुर ट्रिपल मर्डर की एकमात्र चश्मदीद बिंदी कुमारी की सेहत जांचने के लिए शुक्रवार को भागलपुर के डीआइजी विकास वैभव पीएमसीएच गये. बिंदी कुमारी 26 नवंबर से ही पीएमसीएच में भर्ती है, अभी भी वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. इस हत्याकांड में एक ही दलित परिवार के […]

भागलपुर/पटना : बिहपुर थानाक्षेत्र झंडापुर ट्रिपल मर्डर की एकमात्र चश्मदीद बिंदी कुमारी की सेहत जांचने के लिए शुक्रवार को भागलपुर के डीआइजी विकास वैभव पीएमसीएच गये. बिंदी कुमारी 26 नवंबर से ही पीएमसीएच में भर्ती है, अभी भी वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.
इस हत्याकांड में एक ही दलित परिवार के तीन लोगों को नृशंस तरीके से काटकर मार डाला गया था. विकास वैभव ने पीड़िता से मुलाकात के बाद बताया कि उसकी हालत अब पहले से बेहतर है. लेकिन अभी भी वह पूरी तरह से होश में नहीं आ पायी है. इस वजह से पुलिस द्वारा उसका बयान नहीं लिया जा सका है. उन्होंने कहा कि उन्होंने बिंदी के सेहत व इलाज के बाबत पीएमसीएच के डॉक्टरों से भी बात की. पीड़िता की सुरक्षा के लिए पटना और नवगछिया पुलिस की एक ज्वाइंट टीम 24 घंटे पीएमसीएच में कैंप कर रही है.
जैसे ही वो होश में आयेगी पुलिस टीम उसका बयान रिकॉर्ड कर लेगी.डीआइजी विकास वैभव ने यह भी बताया कि इस ट्रिपल मर्डर में नवगछिया एसपी की अगुवाई में एक स्पेशल टीम लगातार जांच में लगी है. केस को कई एंगल से खंगाला जा रहा है. शक के आधार पर कई गांव वालों से पूछताछ भी की गयी है. पता चला है कि मृतक (बिंदी के पिता) का मछली पालने को लेकर कुछ लोगों से विवाद था.
रात में नहाते देखा गया था मोहन
इस हत्याकांड में मोहन के बारे में डीआइजी विकास वैभव ने बताया कि घटना वाली रात मृतक के घर के पास दिखने वाला वो आखिरी शख्स था. उसे देर रात नहाते हुए भी देखा गया है. उसे घटना से कुछ दिन पहले अपनी टेंगारी की धार तेज करते भी देखा गया था. श्री वैभव ने बताया कि पुलिस मामले में अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना को भी देखते हुए अपनी जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें