Advertisement
बिहार : भभुआ के विधायक आनंद भूषण पांडेय का निधन
भभुआ सदर : भभुआ के भाजपा विधायक आनंद भूषण पांडेय उर्फ मंटू पांडेय का गुरुवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह 40 वर्ष के थे. भभुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर पहली बार विधायक बने आनंद भूषण पांडेय विधायक बनने के छह माह बाद से […]
भभुआ सदर : भभुआ के भाजपा विधायक आनंद भूषण पांडेय उर्फ मंटू पांडेय का गुरुवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह 40 वर्ष के थे. भभुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर पहली बार विधायक बने आनंद भूषण पांडेय विधायक बनने के छह माह बाद से ही बीमार चल रहे थे.
उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था. बताया जाता है कि मंगलवार को विधायक की तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें दिल्ली स्थित उनके आवास से सर गंगाराम अस्पताल ले जाया गया था, जहां पहुंचने के बाद भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. अंतत: गुरुवार सुबह आठ बजे उन्होंने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. इधर, विधायक के निधन होने की खबर मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गयी.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली से सीधे उनके पैतृक गांव भगवानपुर लाया जा रहा है.
गुरुवार की शाम तीन बजे विधायक के भाई विजय भूषण पांडेय व कुछ अन्य रिश्तेदार उनका पार्थिव शरीर लेकर एंबुलेंस से भगवानपुर के लिए चल पड़े थे. इलाज के दौरान उनके साथ मौजूद रहीं उनकी पत्नी रिंकी रानी पांडेय और 10 वर्षीय बेटी विमान से दिल्ली से वाराणसी पहुंचीं. इस बीच राजनीति व समाज सेवा से जुड़े लोगों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में उनके शुभचिंतक व आमलोग भी उनके भगवानपुर स्थित पैतृक घर और भभुआ में चकबंदी रोड स्थित उनके भाई हरिशंकर पांडेय के ठिकाने पर दिन भर पहुंचते रहे और उनके परिजनों का हालचाल लेते रहे.
आज भभुआ पहुंचेगा पार्थिव शरीर
शुक्रवार की सुबह विधायक आनंद भूषण पांडेय का पार्थिव शरीर सीधे भगवानपुर उनके घर पहुंचेगा. उसके बाद आम जनता के अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को भभुआ जगजीवन स्टेडियम लाया जायेगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी.
भाजपा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय ने बताया कि उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी हेलीकॉप्टर से शुक्रवार की सुबह भभुआ पहुंचेंगे. विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, पिछड़ा व अति पिछड़ा मामलों के मंत्री बृजकिशोर बिंद, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और संगठन महामंत्री नागेंद्र जी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भभुआ पहुंचनेवाले हैं.
राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने जताया शोक
राज्यपाल सत्यपाल मलिक व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायक आनंद भूषण पांडेय के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. अपने शोक संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि स्व आनंद भूषण पांडेय एक लोकप्रिय और राष्ट्रभक्त युवा नेता थे, जिनके निधन से देश, समाज व राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है.
राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा को चिरशांति और परिजनों को धैर्य धारण की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.वहीं, मुख्यमंत्री ने शोक संदेश में कहा है कि वह मृदुभाषी राजनेता एवं समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement