पटना: जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि देश में सबसे बड़े परिवारवाद के पूजक हैं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद. उनके कार्यकाल में पशुओं का चारा खाया गया. अलकतरा पीने का काम हुआ. और तो और मिट्टी हेराफेरी का काम किया गया. सबसे बड़ी बात है कि सजायाफ्ता होने बाद वह बड़ी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के अलावा देश में ऐसे नेता का उदाहरण भी नहीं मिलेगा जो अपने बच्चों को गाली-गलौज सिखाता हो. देश में सबसे अधिक घोटाला करने वाले भी लालू प्रसाद ही हैं. सिंह ने कहा कि देश में सबसे अधिक अकूत सम्पति इकठ्ठा करने वाले नेता हैं लालू प्रसाद. उन्होंने अपने समुदाय को ठगने का काम किया है. उनके द्वारा देश के महान नेताओं को अपमानित करने का काम भी किया गया है. उनका पूरा परिवार सीबीआई, ईडी और आईटी के पास हाजिरी लगानेवाला परिवार है.
लालू-राबड़ी का शासनकाल बिहार के लिए काला शासनकाल रहा है. जब भी इतिहास लिखा जायेगा, तब इस शासनकाल को काले अध्याय से जाना जायेगा. बिहार में उद्योग-धंधे नहीं लगवाये. जब भी सीएम बने तो उनके शासनकाल में अपहरण मुख्य उद्योग बना. ह्त्या और नरसंहार यहां की पहचान थी. लोग पलायन करने को मजबूर हो गये. बिहार आने से लोग डरते थे.
लोग बिहारी कहलाना पसंद नहीं करते थे. जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार देश भक्त थे और देश भक्त हैं. नीतीश कुमार के पिता एक वैद्य के साथ साथ स्वतंत्रता सेनानी भी थे . जो आज सवाल उठा रहे हैं वो बताएं कि उनके या फिर उनके परिवार का देश के स्वतंत्रता संग्राम में क्या योगदान था.