Advertisement
शादीशुदा जिंदगी के आड़े आ रही नौकरी, कैरियर के फेर में टूट रहे रिश्ते
पटना: एक तरफ समाज बेटियों की शिक्षित करने की बात कह रहा है. वहीं, दूसरी ओर लड़कियों के कैरियर उनके रिश्तों के आड़े आ रहा है. इससे जब बात उनके शादीशुदा जीवन में कैरियर की आती है, तो उनके रिश्तों में दरार आ जाती है. महिला हेल्पलाइन और महिला आयोग में इन दिनों कुछ इसी […]
पटना: एक तरफ समाज बेटियों की शिक्षित करने की बात कह रहा है. वहीं, दूसरी ओर लड़कियों के कैरियर उनके रिश्तों के आड़े आ रहा है. इससे जब बात उनके शादीशुदा जीवन में कैरियर की आती है, तो उनके रिश्तों में दरार आ जाती है. महिला हेल्पलाइन और महिला आयोग में इन दिनों कुछ इसी तरह के मामले दर्ज हो रहे हैं. जिसमें लड़कियों के कैरियर के आड़े उनके शादीशुदा जिंदगी आ रही है.
जॉब के प्रति महिलाएं जागरूक : महिला हेल्पलाइन की मानें तो महिलाएं अपने कैरियर के प्रति भी उतनी ही कॉन्शस हैं जितना की वह अपने शादीशुदा लाइफ को लेकर. ऐसे में वह दोनों को साथ लेकर चलना चाहती है. परिस्थितिवश जब दोनों अलग-अलग जाॅब में होते हैं, तो पति पत्नी पर नौकरी छोड़ने का दवाब बनाता है. फिर दोनों के बीच तकरार होने लगती है और मुद्दा इतना बड़ा रूप ले लेता है कि दोनों अलग-अलग रहने की सोचते हैं. पति अपनी नौकरी छोड़ने को तैयार नहीं होता तो कई मामलों में तो लड़कियां रिजिड रहती हैं.
सामने आये केस तो कुछ उदाहरण मात्र हैं. सूत्रों की मानें तो एेसे केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो शादीशुदा जिंदगी पर भारी पड़ रही है. कई शादियां टूटने के कगार पर हैं.
केस 1
बिहटा निवासी नूपुर (परिवर्तित नाम) की शादी दो साल पहले आरा जिले के निवासी से हुई थी. नूपुर पेशे से शिक्षिका हैं. वह गया जिले में पोस्टेड हैं. नौकरी के कारण वह अपने पति के साथ नहीं रह पा रही हैं. नूपुर के पति किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. अब वह चाहते हैं कि नूपुर नौकरी छोड़ साथ रहे, लेकिन नूपुर नौकरी करना चाहती है. इससे दोनों के रिश्तों में दरार उत्पन्न हो गया है. परेशान नूपुर ने शादीशुदा रिश्ते को बचाने को लेकर महिला हेल्पलाइन में केस दर्ज कराया है.
केस 2
जीविका में काम करने वाली महिला नेहा की शादी पांच साल पहले हुई थी. उस वक्त नेहा नौकरी नहीं करती थीं. बाद में नेहा को नौकरी मिली. कुछ दिन बाद उसकी नौकरी से उसके पति को परेशानी होने लगी. इससे वह नेहा पर नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहा है. नेहा नौकरी नहीं छोड़ना चाहती है. साथ ही पति के साथ भी रहना चाहती है. जिंदगी बिखर न जोये,इसके लिए वह काउंसेलर की मदद ले रही है.
केस 3
कंकड़बाग निवासी कविता की शादी को छह साल ही हुए हैं. वह इंजीनियरिंग है. उसके पति कोटा में कोचिंग चलाते हैं. इस कारण वह अपनी पत्नी की जॉब को छुड़ा कर उसे अपने कोचिंग में काम करने को कह रहे हैं. कविता ने पति की मांग पर नौकरी तक छोड़ दी, लेकिन अब भी उसके पति उससे नाखूश हैं. कविता की मानें तो वहां उसके काम की तरीफ होती है. इससे अब उनके पति ने उन्हें घर में ही रहने को कह दिया गया है.
केस 4
नामी-गिरामी ज्वेलर्स के परिवार की बहू नैन्सी (परिवर्तित नाम) जॉब करना चाहती थी, लेकिन उसके पति उसे काम नहीं करने देना चाहते थे. इस कारण दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद बना रहता था. इससे तंग आकर पत्नी से महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराया. रिश्ते को बचाने के लिए दोनों की काउंसेलिंग की जा रही है.
मिलजुल कर सुलझाएं मामला
शादी से पहले लड़का व लड़की को जॉब नेचर जान लेना चाहिए. नौकरी छोड़ना कोई विकल्प नहीं है. जॉब नेचर को जान लेंगे तो परेशानी नहीं होगी. महिलाएं नौकरी करना चाहती है. हालांकि परिवार भी जरूरी है. इसे मिल कर सुलझाना होगा.
– प्रमिला कुमारी, परियोजना प्रबंधक, महिला हेल्पलाइन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement