13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात फ्लाइट एक से रद्द, नौ रि-शेड्यूल

पटना: एक दिसंबर से मौसम के अधिक खराब होने और कोहरे के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर पटना एयरपोर्ट से उड़नेवाले सात फ्लाइट रद्द होंगे. इसमें इंडिगो के चार, स्पाइस जेट की दो व गो एयर की एक फ्लाइट होगी. इंडिगो ने अपने फ्लाइट को 15 फरवरी तक के लिए रद्द किया है, जबकि अन्य […]

पटना: एक दिसंबर से मौसम के अधिक खराब होने और कोहरे के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर पटना एयरपोर्ट से उड़नेवाले सात फ्लाइट रद्द होंगे. इसमें इंडिगो के चार, स्पाइस जेट की दो व गो एयर की एक फ्लाइट होगी. इंडिगो ने अपने फ्लाइट को 15 फरवरी तक के लिए रद्द किया है, जबकि अन्य विमान कंपनियां जनवरी के अंतिम सप्ताह में धुंध व कोहरे की स्थिति का मूल्यांकन करते हुए आगे का निर्णय लेगी. तीन एयरलाइनों ने एयरपोर्ट ऑथिरिटी को सर्दियों के बढ़ने पर भी अपने फ्लाइट शेड्यूल में किसी तरह का परिवर्तन नहीं होने की सूचना दी है.
रि-शेडयूल होनेवाले विमान
स्पाइसजेट : स्पाइस जेट की आठ फ्लाइटें रि-शेडयूल की गयी है. दिल्ली से पटना आनेवाली फ्लाइट संख्या एसजी 741 अब सुबह10.15 में पटना आयेगी व फ्लाइट संख्या एसजी 742 बन कर 11.10 में पटना से दिल्ली के लिए उड़ेगी. कोलकाता से पटना आनेवाली फ्लाइट संख्या एसजी 876 अब 10.50 में पटना पहुंचेगी व फ्लाइट संख्या एसजी 878 बन पटना से कोलकाता 11.30 में जायेगी. चेन्नई से हैदराबाद होते हुए पटना आनेवाली फ्लाइट संख्या एसजी 831 दोपहर 11 बजे पटना पहुंचेगी व फ्लाइट संख्या एसजी 832 बन पटना से हैदराबाद होते हुए चेन्नई के लिए शाम 7.55 में उड़ेगी. पटना से बेंगलुरु फ्लाइट संख्या एसजी 867, 11.40 में उड़ेगी व बेंगलुरु से पटना के लिए एसजी 868 शाम 5.25 में पटना पहुंचेगी.
इंडिगो : इंडिगो की फ्लाइट संख्या आइजीओ 897 रि-शेडयूल की गयी है. इन दिनों यह सोमवार को सुबह 8.50 में बेंगलुरु से पटना आती और 9.25 में यहां से बेंगलुरु जाती है, जबकि सप्ताह के अन्य छह दिन बेंगलुरु से इसके आने का समय दोपहर 11 बजे व बेंगलुरु जाने का समय दोपहर 11.35 है. इसके बदले हुए समय को स्वीकृति मिली चुकी है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा होगी.
नो चेंज : जेट एयरवेज, एयर इंडिया और एलांयस एयर के फ्लाइट शेडयूल में किसी तरह का परिवर्तन नहीं हुआ है.
फ्लाइट संख्या कहां से कहां तक
इंडिगो
आइजीओ494 दिल्ली-पटना
आइजीओ634 लखनऊ-पटना
आइजीओ738 दिल्ली-पटना
आइजीओ339 कोलकाता-पटना
स्पाइसजेट
जीएट876 मुंबई-पटना
जीएट877 पटना-मुंबई
गो एयर
जी8-218 पटना-दिल्ली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें