पटना: माता-पिता अपने बच्चों के बेहतर एजुकेशन की शुरुआत बेहतर स्कूल से करने के लिए चिंतित रहते हैं. यही कुछ चिंता शनिवार को होटल पाटलिपुत्र एग्जोटिका में देखने को मिली. यहां पर आये सभी पैरेंट्स जानना चाहते थे कि किस स्कूल में कहां एडमिशन कराया जाये और वहां बच्चों का भविष्य क्या है? इसके लिए पैरेंट्स विभिन्न स्कूलों के स्टॉल पर देर तक जानकारी जुटाते रहें.
यह नजारा था अफेयर्स एग्जीबिशंस एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित दो दिवसीय 14वीं इंडिया एंड इंटरनेशनल प्रीमियर स्कूल एग्जीबिशन के पहले दिन का था. यहां पर बोर्डिंग स्कूल, डे स्कूल, ब्यॉज स्कूल, गर्ल्स स्कूल और को-एजुकेशन के स्कूलों के प्रति चाहत दिल में बसाये पैरेंट्स शामिल हो रहे थे.
बच्चों की बेहतरी के लिए अनेक जानकारी लेने के लिए देश शाम तक पैरेंट्स की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां पर काउंसेलिंग की व्यवस्था भी पेरेंट्स के लिए की गयी थी और कई एक्टीवि के तहत बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. उद्घाटन करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनबाज हुसैन ने कहा कि बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. अगर सही डायरेक्शन मिले तो यहां के बच्चे बहुत आगे बढ़ेंगे. अब बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए बहुत सारे अच्छे-अच्छे स्कूल आ गये हैं.
पहले यह व्यवस्था नहीं थी. अफेयर्स के एमडी संजीव बोलिया कहते हैं कि अभिभावक एक छत के नीचे बेहतरीन स्कूलों की एक श्रृंखला एक समय में हासिल कर सकते हैं. अपने प्रश्नों का भी सही जवाब पा सकते हैं. सभी स्कूल सर्वोत्तम है. फेयर के रितेश जयसवाल ने कहा कि इस फेयर में देहरादून, मसूरी, दिल्ली एनसीआर, कोलकाता, रांची, देवघर, वाराणसी, अंबाला, राजस्थान आदि के आइसीएसई, सीबीएसई, सीआईई, आईबी आदि पाठ्यक्रमों को संचालित करने वाले को कोएड स्कूलों, अंतरराष्ट्रीय स्कलों, आवासीय स्कूलों एवं एक्सक्लूसिव गर्ल्स स्कूलों समेतअनेक अग्रणी संस्थान भाग ले रहे हैं़
यहां के लोग दिखा रहे हैं दिलचस्पी
यहां आनेवाले पैरेंट्स काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. पाठ्यक्रम के साथ फीस की जानकारी भी जुटा रहे हैं. यहां के 80 प्रतिशत स्टूडेंट्स विदेशों में जाकर यूजी की पढ़ाई करते हैं.
– तरुण दत्ता, जीडी गोयनका वर्ल्ड स्कूल
यह रांची का सबसे पुराना स्कूल है. यह 175 एकड़ में फैला हुआ है. यहां को एजुकेशन की व्यवस्था है. बोर्डिंग स्कूल है. यहां काफी बेहतर माहौल है. इसका उद्घाटन डॉ राजेंद्र प्रसाद ने किया था.
– ब्रजेश कुमार, विकास विद्यालय रांची
गर्ल्स की पढ़ाई के लिए बेहतर स्कूल है. यहां छात्राओं को पढ़ाई के साथ आत्मनिर्भर बनाया जाता है. छात्राओं के लिए बहुत सारी एक्टिविटी यहां है.
– शालू कुमार, यूनिशन वर्ल्ड स्कूल, देहरादून
यहां नर्सरी से 10 तक की पढ़ाई की व्यवस्था है. यहां विदेशी पाठ्यक्रम चलता है. विदेशी टीचर बच्चों को पढ़ाते हैं. विदेश में पढ़ने की व्यवस्था है.
एफएमसी ग्राथ, किंग्स कॉलेज इंडिया