Advertisement
बिहार : सुशील मोदी के बेटे की शादी में अतिथि को मिलेगा उपहार, ई-माध्यम से भेजा गया शादी का निमंत्रण
पटना : सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बड़े बेटे की शादी तीन दिसंबर को होगी. इस शादी की चर्चा राज्य में व राज्य के बाहर भी हो रही है. इस शादी में आनेवाले हर मेहमान को सुशील मोदी अपनी तरफ से उपहार देंगे. शादी में किसी तरह का उपहार नहीं लिया जायेगा. कार्ड पर […]
पटना : सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बड़े बेटे की शादी तीन दिसंबर को होगी. इस शादी की चर्चा राज्य में व राज्य के बाहर भी हो रही है. इस शादी में आनेवाले हर मेहमान को सुशील मोदी अपनी तरफ से उपहार देंगे. शादी में किसी तरह का उपहार नहीं लिया जायेगा. कार्ड पर इसकी जानकारी भी दी गयी है. अगर किसी को उपहार देने की बहुत ही इच्छा होगी तो समारोह स्थल पर बने दधीचि देह दान समिति के काउंटर पर संपर्क कर सकते हैं. शादी का निमंत्रण सभी को ई-माध्यम से भेजा गया है.
श्री मोदी अपने बेटे की शादी परंपरागत तरीके से करने की जगह अलग तरीके से कर रहे हैं. उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि अपने बेटे की शादी में कार्ड न छपवाकर नई शुरुआत करने की कोशिश की है. महंगे कार्ड छपवाना और उसे वितरित करने जैसी परम्परा समाप्त करने के लिए ही ई.कार्ड बांटा है. दिन में शादी के सवाल पर कहा कि बैंड.बाजा की व बिजली.बत्ती की जरूरत नहीं होगी. दहेज नहीं लिया है तो उसे कार्ड पर लिख दिया है.
ब लोग संकल्प ले रहे हैं कि जो दहेज लेंगे उनकी शादी में नहीं जाएंगे. हमने लिख भी दिया है ताकि कोई चाहे तो वह लड़की वाले से भी पूछताछ कर सकता है. खाना के बजाए प्रसाद दिया जाएगा. शादी में शामिल होने वालों को शादी के मंत्र की पुस्तिका भेंट की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement