Advertisement
बिहार : बस सप्ताह भर इंतजार, कर पायेंगे पीपा पुल से गंगा पार
अमिताभ श्रीवास्तव पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु के जाम से निबटने के लिए छोटे वाहन का परिचालन बाधारहित हो, इसके लिए गायघाट के समीप पीपा पुल बनाया गया. यह दूसरा वर्ष होगा, जब पीपा पुल की सवारी लोग कर सकेंगे. बरसात में गंगा का जल स्तर बढ़ने के बाद पीपा खोला गया था. अब […]
अमिताभ श्रीवास्तव
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु के जाम से निबटने के लिए छोटे वाहन का परिचालन बाधारहित हो, इसके लिए गायघाट के समीप पीपा पुल बनाया गया. यह दूसरा वर्ष होगा, जब पीपा पुल की सवारी लोग कर सकेंगे. बरसात में गंगा का जल स्तर बढ़ने के बाद पीपा खोला गया था.
अब जल स्तर घटने की स्थिति में इसका निर्माण कार्य करा दिया गया है. निर्माण एजेंसी के शैलेंद्र कुमार ने बताया कि वैशाली के तेरसिया दियारा से लेकर गायघाट के बीच पीपा जोड़ने का काम करा दिया गया है. अब दोनों तरफ ईंट सोलिंग क कार्य कराया जा रहा है. एक सप्ताह में कार्य पूर्ण होने के बाद पीपा पुल की सवारी की जा सकती है.
प्रशासन तय करेगा कैसे हो परिचालन
तैयार पीपा पुल पर हाजीपुर से पटना व पटना से हाजीपुर के बीच वाहनों का परिचालन कैसे होगा, यह जिम्मेवारी वैशाली व पटना के जिला प्रशासन के साथ यातायात पुलिस अधीक्षक की है. बताते चलें कि बीते समय में सुबह से शाम तक हाजीपुर से पटना व शाम से सुबह तक पटना से हाजीपुर वाहनों का परिचालन पीपा पुल से होता था.
कम पड़ा पीपा, दूसरा लेन अधूरा
विभाग की ओर से हाजीपुर से पटना व पटना से हाजीपुर की ओर जाने के लिए डाउन स्टीम में दूसरा पुल बनाने की योजना बनायी गयी थी, लेकिन बीते समय में भी एक ही पीपा पुल से दोनों तरफ से पालियों में आवाजाही का कार्य कराया गया. इस बार भी लगभग यही स्थिति बनी है.
निर्माण एजेंसी के शैलेंद्र कुमार ने बताया कि दूसरे लेन का पीपा कम पड़ गया है. ऐसे में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से पीपा उपलब्ध कराने व दिशा निर्देश दिये जाने की स्थिति में ही दूसरा पीपा पुल तैयार हो पायेगा. अभी एक ही पुल का कार्य पूरा करना है.
गंगा के बीच में नहीं है ईंट सोलिंग
दरअसल इसी वर्ष जब फरवरी में पीपा पुल की सुविधा दी गयी थी, तो उस समय गंगा की बीच धारा में रेत निकल आया था. नतीजतन ईंट सोलिंग कराने के बाद पानी में पीपा डाल पुल का निर्माण किया गया था. इस बार पानी रहने की स्थिति में पीपा का इस्तेमाल कर पुल बनाया गया है.
एजेंसी के शैलेंद्र कुमार ने बताया कि तेरसिया दियारा से लेकर गायघाट के बीच 172 पीपा का इस्तेमाल कर पुल बनाया गया है. इस बार तेरसिया दियारा में लगभग एक सौ मीटर से अधिक ईंट सोलिंग का कार्य कराया जा रहा है. गायघाट की तरफ पंद्रह से बीस मीटर तक ईंट सोलिंग करा सड़क बनायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement