12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : शौच के लिए गयी किशोरी के साथ चार युवकों ने किया गैंगरेप, बनाया वीडियो

दुस्साहस. मामला गौरीचक थाने के शेखपुरा गांव का, चारों आरोपित गिरफ्तार किशोरी की मां ने करायी नामजद प्राथमिकी दर्ज मसौढ़ी : गौरीचक थाना के शेखपुरा गांव की सोलह वर्षीया किशोरी के साथ पास स्थित महद्धीपुर गांव के चार युवकों ने शनिवार की देर शाम उस वक्त सामूहिक दुष्कर्म किया जब वह अपने घर से पास […]

दुस्साहस. मामला गौरीचक थाने के शेखपुरा गांव का, चारों आरोपित गिरफ्तार
किशोरी की मां ने करायी नामजद प्राथमिकी दर्ज
मसौढ़ी : गौरीचक थाना के शेखपुरा गांव की सोलह वर्षीया किशोरी के साथ पास स्थित महद्धीपुर गांव के चार युवकों ने शनिवार की देर शाम उस वक्त सामूहिक दुष्कर्म किया जब वह अपने घर से पास स्थित खेत में शौच के लिए गयी थी .काफी देर बाद जब किशोरी घर नहीं लौटी, तो उसके परिजन उसे ढूंढने निकले.
खेत में ही बदहवाश हालत में किशोरी को देख परिजन आनन-फानन में उसे उठा घर ले गये .कुछ देर बाद जब किशोरी बोलने की स्थिति में हुई, तो अपनी मां को सारी घटना की विस्तृत जानकारी दी. रात होने व युवकों की भय की वजह से उसके परिजन थाना को न तो सूचित कर पाये और न ही थाना पहुंच पाये.
रविवार की सुबह किशोरी को लेकर उसके परिजन गौरीचक थाना पहुंच घटना की जानकारी दी. इस संबंध में किशोरी की मां के द्वारा महद्धीपुर के गोलु कुमार, अनिकेत कुमार, मंटू कुमार उर्फ कारू एवं सतेन्द्र कुमार के खिलाफ अपनी पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया.इधर, पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपितों को उसके गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया.
घटना के विषय में बताया जाता है कि किशोरी शनिवार की देर शाम अपने घर से शौच के लिए कह बाहर निकली थी. इधर, महद्धीपुर के चारों आरोपित युवक वहां पहले से ही घात लगाये बैठे थे. किशोरी खेत में पहुंची ही थी कि युवकों ने उसे पकड़ लिया. पहले उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ताकि वह शोर नहीं मचा सके. फिर उसे जबर्दस्ती झाड़ी में ले जाकर बारी- बारी से दुष्कर्म किया.
इस दौरान किशोरी उनके सामने हाथ जोड़ती रही, लेकिन युवकों ने उसके हर आग्रह को नकार दुष्कर्म किया. इसके बाद फरार हो गये. जब काफी देर बीत जाने के बाद किशोरी घर नहीं लौटी, तो उसके परिजन उसे ढूंढ़ने निकले. इस दौरान कराहने की आवाज पर परिजन झाड़ी के पास पहुंचे, तो किशोरी को देख काफी घबरा गये और उसे अपने घर ले आये .
मामले को दबाने की कोशिश भी की इधर, युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास
फतुहा : नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव में शौच के लिए गयी युवती के साथ तीन मनचलों ने दुष्कर्म का प्रयास किया. इस संबंध में युवती के मां ने तीन युवकों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी के अनुसार युवती शुक्रवार को अहले सुबह जब शौच के लिए गयी थी, तभी उसे अकेला देख कर चार युवकों ने गलत नियत से उसे पकड़ कर मुंह बंद कर रहे थे तभी युवती ने शोर मचा दिया. तब आसपास के लोग जमा हुए तो युवती को छोड़ सभी मनचले भाग गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें