Advertisement
बिहार : सूबे में समाज सुधार के एजेंडे पर भी काम करेंगे जदयू के कार्यकर्ता
पटना : जदयू के नेता-कार्यकर्ता समाज सुधार के एजेंडे पर भी काम करेंगे. शुक्रवार को नौ जिलों में जदयू के जिला कार्यकर्ता राजनीतिक सम्मेलन में इसके लिए टास्क दिया गया. शुक्रवार को अररिया, भागलपुर, मधेपुरा, गोपालगंज, समस्तीपुर, शेखपुरा, अरवल, रोहतास, सासाराम और सीतामढ़ी में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में समाज सुधार के एजेंडे पर भी […]
पटना : जदयू के नेता-कार्यकर्ता समाज सुधार के एजेंडे पर भी काम करेंगे. शुक्रवार को नौ जिलों में जदयू के जिला कार्यकर्ता राजनीतिक सम्मेलन में इसके लिए टास्क दिया गया. शुक्रवार को अररिया, भागलपुर, मधेपुरा, गोपालगंज, समस्तीपुर, शेखपुरा, अरवल, रोहतास, सासाराम और सीतामढ़ी में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में समाज सुधार के एजेंडे पर भी काम करने को कहा गया. पार्टी के नेताओं ने कहा कि राजनीति का मकसद समाज को बेहतर बनाना है.
इसके लिए जहां पूर्ण नशाबंदी के लिए जन-जागरण चलाया गया है, वहीं बाल विवाह की रोकथाम तिलक-दहेज पर पाबंदी और तिलक-दहेज वाली शादियों का बहिष्कार व कन्या-सुरक्षा के प्रति जन-मानस में जागरूकता लाने का अभियान चलाया गया है. सात निश्चय की विभन्नि योजनाओं की जानकारी, लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून का इस्तेमाल आदि से भी कार्यकर्ताओं और आम लोगों को अवगत कराया जा रहा है.
सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को दहेज प्रथा : एक अभिशाप, नवजात कन्या-शिशु सुरक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण के कदम, सात निश्चय : विकास की गारंटी, बाल विवाह : एक कानूनी अपराध, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून, शराबबंदी व नशा-मुक्ति अभियान पर छपी किताब बांटी गयी. पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने बिहार के विकास के लिए जो योजनाएं बनायी हैं, उसका लाभ लोगों को सहज रूप से मिल सके, इसके लिए पार्टी प्रयत्नशील है. बूथ एजेंटों को जिम्मेदारी दी जा रही है.
शनिवार को अंतिम दिन किशनगंज, कटिहार, सहरसा, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, नवादा, पटना, कैमूर और मुजफ्फरपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. पटना जिला ग्रामीण, पटना महानगर व बाढ़ संगठन जिला का कार्यकर्ता सम्म्मेलन पटना महानगर जदयू कार्यालय, कुम्हरार नया टोला में होगा.
इसमें मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, पार्टी प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार, मो सलाम, अंजली सिन्हा व पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement