हाजीपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राज्य के सभी जेलों में बंदी के ट्रायल के लिए अगले साल के अंत तक विडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम स्थापित कर दिये जायेंगे. वैशाली जिला मुख्यालय स्थित जेल मैदान में नवनिर्मित बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान का उद्घाटन करते हुए नीतीश ने कहा कि राज्य सरकार अगले साल के अंत तक राज्य के सभी जेलों में बंदी के ट्रायल के लिए विडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम स्थापित कर देगी. अब जेल से ही मुकदमा का ट्रायल शुरू हो जायेगा.
सीएम नीतीश ने कहा कि राज्य सरकार बिहार के जेलों में आने वाले कैदियों के रहन-सहन और उनके जीवन में परिवर्तन लाने के लिए राज्य के सभी जेलों में सुधारात्मक पहल की जा रही है तथा सुविधाओं का प्रबंध किया जा रहा है. नीतीश ने राज्य के सभी जेलों में कैदी इआरपी सिस्टम एवं 30 जेलों में 56 टेलीफोन एक्सचेंज केंद्र का उद्घाटन किया तथा प्रदेश के 11 जेलों में कैंटिन का शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री ने राज्य के आठ केंद्रीय कारागार में बहुउद्देशीय आडिटोरियम का शिलान्यास करने के साथ राज्य के विभिन्न जेलों में नवनियुक्त 1970 कक्षपालों एवं दस सहायक जेलरों में से 10 कक्षपालों और पांच सहायक जेलरों को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इस मौके पर बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर तथा राज्य के कारा महानिरीक्षक आनंद किशोर ने सभा को संबोधित किया.