13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : फर्जी कैप्टन समेत चार गिरफ्तार

धोखाधड़ी. सेना में भर्ती करानेवाला गिरोह धराया, कई दस्तावेज बरामद 2.10 लाख रुपये में हुआ था सौदा, 80-80 हजार रुपये ले भी लिये थे दानापुर : सेना भर्ती कार्यालय में गुरुवार को सेना में बहाली कराने पहुंचे एक फर्जी कैप्टन सूरज कुमार तिवारी समेत चार युवकों को सैन्य अधिकारी ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों […]

धोखाधड़ी. सेना में भर्ती करानेवाला गिरोह धराया, कई दस्तावेज बरामद
2.10 लाख रुपये में हुआ था सौदा, 80-80 हजार रुपये ले भी लिये थे
दानापुर : सेना भर्ती कार्यालय में गुरुवार को सेना में बहाली कराने पहुंचे एक फर्जी कैप्टन सूरज कुमार तिवारी समेत चार युवकों को सैन्य अधिकारी ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से फर्जी कैप्टन का आईकार्ड, मुहर, चार मोबाइल, बैंकों के पासबुक, एटीएम कार्ड, एक लग्जरी कार, दर्जनों प्रमाणपत्र व सेना भर्ती संबंधित कागजात बरामद किये गये हैं.
इनसे आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो के सैन्य अधिकारियों ने रात भर पूछताछ की और सेना भर्ती कार्यालय को सौंप दिया. भर्ती कार्यालय ने उनको शाहपुर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में सेना भर्ती कार्यालय के हेड लिपिक देवेंद्र सिंह ने फर्जी कैप्टन सूरज कुमार तिवारी, चालक अनुज अमाना व अभ्यर्थी सोनू कुमार तिवारी व सुशील कुमार तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं, इस मामले में आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरों ने गिरफ्तार फर्जी कैप्टन सूरज की निशानदेही पर सेना में बहाली करनेवाले बड़े गिरोह के पर्दाफाश में जुट गयी है.
दर्जनों युवकों से सेना में बहाली के नाम पर ली थी रकम
भर्ती कार्यालय के सैन्य अधिकारियों ने बताया कि बिहार व झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय द्वारा चांदमारी डिफेंस कॉलोनी मैदान में आयोजित सिपाही पद के लिए खुली भर्ती को लेकर दौड़ का आयोजन किया गया है. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को लाल रंग की लग्जरी गाड़ी पर सवार फर्जी कैप्टन के आईकार्ड पर सूरज कुमार तिवारी भर्ती कार्यालय में प्रवेश कर गया. जब ड्यूटी पर तैनात जवानों ने संदेह के आधार पर फर्जी कैप्टन सूरज कुमार तिवारी से पूछताछ की, तो कैप्टन का फर्जी आईकार्ड बरामद हुआ.
पकड़े गये अभ्यर्थी सुशील कुमार तिवारी, कुंवारी अमनौर, छपरा निवासी व छपरा जिले के मशरख थाने के सिकट्टी निवासी हरेंद्र तिवारी के पुत्र सोनू कुमार तिवारी ने सैन्य अधिकारियों व पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि सीवान जिले के बसंतपुर थाने के जगतपुर जोधरा टोला निवासी उमेश तिवारी के पुत्र सूरज कुमार तिवारी ने फर्जी कैप्टन का आईकार्ड दिखा कर सेना में बहाली करने के नाम पर 80-80 हजार रुपये ले लिया था. सेना में भर्ती होने पर 1 लाख 30 हजार रुपये और देने को कहा था. अभ्यर्थी सोनू व सुशील ने पुलिस को बताया कि सेना भर्ती कार्यालय में अपनी लग्जरी कार से लाया था.
सूरज सोनू के जीजा का भाई है और दर्जनों से बहाली के नाम पर मोटी रकम लिए हुए है. थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार फर्जी कैप्टन सूरज कुमार तिवारी,चालक अनुज अवाना, नोएडा, यूपी, अभ्यर्थी सोनू व सुशील से पूछताछ कर जेल भेज दिया जायेगा.
बिहार : 5,640 ने लगायी दौड़ चयन हुआ 588 का
दानापुर : बिहार व झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय द्वारा चांदमारी डिफेंस कॉलोनी मैदान में आयोजित सिपाही पद के लिए खुली भर्ती के लिए शुक्रवार को पांचवें दिन सीवान जिले 5,640 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया.
इनमें मात्र 588 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इसकी जानकारी सेना भर्ती अधिकारी कर्नल पुष्पेंद्र मायर ने दी. उन्होंने बताया कि सैनिक सामान्य श्रेणी, सैनिक तकनीकी व सैनिक ट्रेडमैन के लिए आयोजित दौड़ के लिए 8,130 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. शैक्षणिक प्रमाणपत्र व शारीरिक जांच के बाद 5,640 युवक दौड़ में शामिल हुए. शनिवार को बक्सर जिले के अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें