Advertisement
बिहार : आपदा से बचाव के तरीकों के बारे में हर घर को करें जागरूक : नीतीश कुमार
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा से बचाव के तरीकों की जानकारी प्रदेश के हर घर तक पहुंचाने का आपदा प्रबंधन विभाग और बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि अखबारों में विज्ञापन तो छपते हैं, लेकिन इन्हें बहुत कम लोग पढ़ते हैं. लोगों को संवाद में शामिल […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा से बचाव के तरीकों की जानकारी प्रदेश के हर घर तक पहुंचाने का आपदा प्रबंधन विभाग और बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि अखबारों में विज्ञापन तो छपते हैं, लेकिन इन्हें बहुत कम लोग पढ़ते हैं. लोगों को संवाद में शामिल करें. स्कूल के बच्चों को इस बारे में प्रशिक्षित करें.
वे बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के गठन की 10वीं वर्षगांठ पर सोमवार को कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे. रविवार को नदी में डूबने से हुई मौत की घटना पर मुख्यमंत्री ने दुख जताया. नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले साल वज्रपात से एक ही साथ 58 लोग मर गये. इस बारे में काम करने के लिए प्राधिकरण को निर्देश दिया. पता चला कि आंध्र प्रदेश में इसके पूर्वानुमान की तकनीक है.
यह तकनीक यहां लाई जा रही है. दो साल पहले की घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे में जनता दरबार में एक शख्स ने चप्पल फेंक दी. वह कुर्ते पर लगी और कुर्ते में दाग लग गया. उन्होंने कहा कि दाग लगा कुर्ता उन्होंने संभालकर रखा है और उसे आपदा प्राधिकरण के भवन में रखवाएंगे.
वहीं, कार्यक्रम के दौरान नारा लेखन के लिए पांच लोगों को पुरस्कार दिया गया.इसमें विजय कुमार राम, मयंक सिंह, अभय कुमार और अमित कुमार शामिल हैं. वहीं निबंध प्रतियोगिता के लिए मो नादिर, प्रदीप पाल और विमलेंदु कुमार सिंह को सम्मानित किया गया. निबंध लेखन में 12वीं कक्षा की कैटेगिरी में मुनमुन राज, खुशबू सिन्हा और पप्पू कुमार को पुरस्कार मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement