पटना: रिफ्यूजी को लेकर शुरू से ही हमारे देश में अलग धारणा रही है. ऐसी बात कई बार सामने आती है जिसमें रोहिंग्या शरणार्थियों के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका होती है लेकिन उनके साथ ऐसा व्यवहार होना चाहिए जिससे उनके मानवीय अधिकारों का उल्लंघन न हो.
यह बात रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर सब्यसाची बसु रायचौधरी ने शनिवार को चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में शनिवार को आयोजित एक विशेष लेक्चर के दौरान चीफ गेस्ट के रूप में हिस्सा लेते हुए अपने संबोधन में कही. इस कार्यक्रम का आयोजन सीएनएलयू व टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था. इस मौके पर सीएनएलयू के वीसी प्रो ए लक्ष्मीनाथ, रजिस्ट्रार प्रो एसपी सिंह के अलावा कई अन्य फैकल्टी व छात्र उपस्थित थे.