17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बच्चों की ”खुराक” भी सृजन घोटाले की चढ़ गयी भेंट!

राजेश कुमार सिंह पटना : बिहार में हुए करीब आठ करोड़ के सृजन घाेटाले की भेंट बच्चों की ‘खुराक’ भी चढ़ गयी. अभी स्पष्ट तौर पर भले ही अधिकारी इस बात को नहीं मान रहे हैं, पर भागलपुर के जिला पदाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर जो जानकारी बयां की […]

राजेश कुमार सिंह
पटना : बिहार में हुए करीब आठ करोड़ के सृजन घाेटाले की भेंट बच्चों की ‘खुराक’ भी चढ़ गयी. अभी स्पष्ट तौर पर भले ही अधिकारी इस बात को नहीं मान रहे हैं, पर भागलपुर के जिला पदाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर जो जानकारी बयां की हैं, उसके मायने यही हैं. इसलिए साफ कहा जा सकता है कि बाल विकास परियोजना कार्यालयों का कनेक्शन भी इस घोटाले से है. अब सरकार भी हरकत में आयी है.
भागलपुर के सभी बाल विकास परियोजना कार्यालयों की ऑडिट विशेष टीम से कराने का निर्णय लिया गया है. इससे एक बात तो साफ है कि करीब आठ सौ करोड़ के सृजन घोटाले में बाल विकास परियोजना की भी रकम ठिकाने लगायी गयी है.
चार अक्तूबर को भेजा था पत्र : भागलपुर के जिला पदाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद को चार अक्तूबर को पत्र लिखा था. जिला पदाधिकारी ने कहा है कि भागलपुर जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालयों के रोकड़-बही की सामूहिक जांच करायी गयी. जिला स्तर की टीम ने जांच की तो कई स्तरों पर कमियां मिली हैं.
विभिन्न कार्यालयों में कई बाल विकास परियोजना कार्यालयों के रोकड़ पंजी के अनुसार बैंक स्टेटमेंट एवं चेक पंजी की स्थिति स्पष्ट नहीं है.
सबौर में रहा है खाता : भागलपुर के जिला पदाधिकारी के अनुसार, कई बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालयों की ओर से बताया गया है कि पूर्व में लंबे समय तक खाता सृजन महिला विकास सहयोग समिति सबौर में रहा है. इस जानकारी ने सभी के कान खड़े कर दिये हैं. जिला पदाधिकारी ने समाज कल्याण के प्रधान सचिव को पूरा ब्योरा भेजा है.
वित्त विभाग के प्रधान सचिव को पत्र समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद ने वित्त विभाग के प्रधान सचिव को 30 अक्तूबर को पत्र लिखा है. प्रसाद ने बाकायदा भागलपुर के जिला पदाधिकारी की ओर से दी गयी जानकारी का जिक्र किया है. इसी के साथ उन्होंने भागलपुर के सभी बाल विकास परियोजना कार्यालयों के रोकड़ पंजी की गहन जांच विशेष दल से कराने का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें