Advertisement
सेटिंग का एक छोटा खिलाड़ी था डॉ जान
पटना : नीट परीक्षा में सेटिंग करने वाले गिरोह का छोटा खिलाड़ी था पीएमसीएच का जूनियर डॉक्टर जान मेहता. इस गिरोह में देश के कई राज्यों में सेटर थे और उन सभी का लिंक एक-दूसरे से था. बताया जाता है कि सेटरों ने छह राज्यों दिल्ली, झारखंड़, यूपी, पंजाब, महाराष्ट्र व राजस्थान में ऑनलाइन परीक्षा […]
पटना : नीट परीक्षा में सेटिंग करने वाले गिरोह का छोटा खिलाड़ी था पीएमसीएच का जूनियर डॉक्टर जान मेहता. इस गिरोह में देश के कई राज्यों में सेटर थे और उन सभी का लिंक एक-दूसरे से था. बताया जाता है कि सेटरों ने छह राज्यों दिल्ली, झारखंड़, यूपी, पंजाब, महाराष्ट्र व राजस्थान में ऑनलाइन परीक्षा के दौरान सेटिंग की थी. राजस्थान के जयपुर से पूरे नीट के गोरखधंधे कीसेटिंग हुई थी और डा जान मेहता इस ग्रुप का एक सहयोगी था.
सीबीएसइ परीक्षा द्वारा परीक्षा लेने के लिए बनाये गये सॉफ्टवेयर को हैक करने के साथ ही ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर स्कॉलरों को बैठा कर कईयों को परीक्षा पास कराया गया था. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली क्राइम ब्रांच ने डॉक्टर जान मेहता से पूछताछ की है तो गिरोह कई अन्य मास्टरमाइंड का भी नाम सामने आया है. इसमें से कुछ पटना के है और बाकी बाहर के राज्यों के है.
अभी तक जो जानकारी पुलिस को हाथ लगी है, उसके अनुसार दिल्ली को इन लोगों ने केंद्र बना रखा था और अपने-अपने स्तर पर सारे सेटर लगे हुए थे. इसमें कुछ ऐसे भी थे, जो पेपर लीक करने की फिराक में थे. पटना में ही एक ऐसा गिरोह पकड़ा गया था, जो पेपर लीक के चक्कर में था. इस मामले में पीएमसीएच व एनएमसीएच के दो जूनियर डॉक्टर भी पकड़े गये थे.
डा जान से जुड़े थे 40 लोग : यह एक बड़ा नेटवर्क है, जो नीट व अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में सेटिंग करता है. डा जान के साथ करीब 40 लोग जुड़े हुए थे. इनका काम उम्मीदवार को लाना व सर्टिफिकेट को कब्जे में लेना था.
इसके साथ ही उन्हें डा जान के माध्यम से मिलने वाली जानकारी का माध्यम भी बने हुए थे. सेटिंग से पूर्व ही 50 फीसदी रकम पहले ली जाती थी और उनके मूल शैक्षणिक सर्टिफिकेट जब्त कर लिये जाते थे. ताकि कोई बिना पैसे दिये भाग नहीं जाये. किसी को स्कॉलर बैठा कर या सीबीएसई का साफ्टवेयर हैक कर परीक्षा में पास कराया जाता था.
मोबाइल में मिले कई लोगों के नंबर, हो रही जांच
डा जान के मोबाइल में कई लोगों के नंबर मिले है. इसमें कई डॉक्टरों व राजनेताओं के भी है. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उन लोगों के डा जान से कैसे संबंध थे. इसमें वैसे नंबरों की लिस्ट बनायी गयी है, जिससे अधिकत्तम बार बात हुई है.
पटना पुलिस भी अपने स्तर से जांच कर रही है कि पत्रकार नगर इलाके में पकड़े गये सेटर गिरोह से डा जान के कैसे संबंध थे. वह उसी ग्रुप का था या फिर यह अपना कोई ग्रुप चला रहा था. इसके साथ ही यह भी जांच का बिषय है कि डा जान की तरह और कितने लोगों ने पीजी की परीक्षा सेटिंग से पास कर एडमिशन ले ली. क्योंकि जिस तरह से सेटिंग की बात सामने आ रही है, उसमें कम से कम दो दर्जन छात्रों ने सेटिंग से ही विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लिया है. उन सभी छात्रों को भी चिह्नित किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement