पटना: आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों के आधार पंजीयन पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिये महिला व बाल विकास विभाग ने सभी परियोजना अधिकारियों को निर्देशित पहले ही कर दिया था. अब लगातार समीक्षा भी हो रही है.
केंद्रों पर पंजीकृत 47 लाख बच्चों का आधार कार्ड बन चुका है. शून्य से पांच वर्ष की आयु वर्ग के करीब एक करोड़ 38 लाख बच्चे अभी शेष हैं. इसी वजह से आधार पंजीयन के काम में सुपरवाइजरों को लगाया गया है. आइसीडीएस के डायरेक्टर आरएसपी दफ्तुआर ने बताया कि आधार पंजीयन के काम को तेज करने के निर्देश दे दिये गये हैं.