13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडप छोड़ कर भागा दूल्हा

दानापुर: शाहपुर थाना क्षेत्र के पतलापुर गांव में मंगलवार की रात वर-वधू पक्ष के बीच हुई मारपीट में दूल्हे के दो भाई जख्मी हो गये. जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच भेज दिया़. वहीं, मारपीट के दौरान दूल्हा भाग गया, […]

दानापुर: शाहपुर थाना क्षेत्र के पतलापुर गांव में मंगलवार की रात वर-वधू पक्ष के बीच हुई मारपीट में दूल्हे के दो भाई जख्मी हो गये. जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच भेज दिया़.

वहीं, मारपीट के दौरान दूल्हा भाग गया, जिससे गुस्साये कन्या पक्ष के लोगों ने लड़के के पिता व चाचा को घंटों बंधक बनाये रखा. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने में जुटी है.

जानकारी के अनुसार दियारा के अकिलपुर थाना क्षेत्र के दुधिया निवासी पारस सिंह के पुत्र अजरुन कुमार की बरात बुधवार की रात शाहपुर थाना क्षेत्र के पतलापुर निवासी इंद्रजीत सिंह के घर आयी थी.

इस दौरान दरवाजा लगाने के क्रम में कुछ गांव के युवक नाचने लगे. तभी वर पक्ष के लोगों से उनका विवाद हो गया और मारपीट हो गयी. मारपीट में पंचायत समिति के सदस्य उपेंद्र सिंह जख्मी हो गय़े इसके बाद दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. इसमें दूल्हा का बड़ा भाई संतोष व सुभाष सिंह जख्मी हो गये. यह देख दूल्हा अजरुन मंडप से भागा गया. इसके बाद लड़की पक्षवालों ने लड़के के पिता पिता पारस सिंह व चाचा को बंधक बनाये रखा. इसकी शिकायत लड़के पक्षवालों ने शाहपुर पुलिस से की.

पंचायत के मुखिया मो नेमुद्दीन ने बताया कि दरवाजा लगाने के दौरान नचाने को लेकर हुए विवाद में उपेंद्र जख्मी हो गये . इसी को लेकर गांववाले बरात के साथ मारपीट करने लग़े उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता करा कर गांव के लोग शादी कराने में जुटे हुए हैं. थानाध्यक्ष बीके मेधावी ने बताया कि लड़के की खोजबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें