Advertisement
छह को मिलर स्कूल में 22 गाड़ियों की नीलामी
शराबबंदी में जब्त की गयीं थीं गाड़ियां पटना : मिलर हाई स्कूल परिसर में छह नवंबर को शराब के साथ जब्त की गयी 22 छोटी-बड़ी गाड़ियों की नीलामी होगी, इसमें ठेला से लेकर ट्रक तक हैं. नीलामी सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगी, जिसका न्यूनतम मूल्य 60.61 रुपये रखा गया है. बिहार में शराबबंदी […]
शराबबंदी में जब्त की गयीं थीं गाड़ियां
पटना : मिलर हाई स्कूल परिसर में छह नवंबर को शराब के साथ जब्त की गयी 22 छोटी-बड़ी गाड़ियों की नीलामी होगी, इसमें ठेला से लेकर ट्रक तक हैं. नीलामी सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगी, जिसका न्यूनतम मूल्य 60.61 रुपये रखा गया है. बिहार में शराबबंदी के बाद शराब पीने व पिलाने वालों की गिरफ्तारी हो रही है और अब तक करोड़ों की शराब पकड़ी गयी है, जिसके ऊपर बुलडोजर चलाया गया है.
जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि गाड़ियों की निलामी की सूचना अखबार में भी प्रकाशित की जायेगी. इसमें कोई भी व्यक्तिहिस्सा ले सकता है. शराबबंदी के बाद भी कुछ लोग शराब के अवैध धंधे सेे जुड़े हैं और चोरी-छिपे शराब ला रहे हैं. ऐसे लोगों की गिरफ्तारी निरंतर हाेगी.
इतनी शराब हुई नष्ट
पिछले एक-दो माह में बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 के अधीन उत्पाद अभियोग के अंतर्गत जब्त 14,664 बोतल विदेशी शराब, 30 बोतल बीयर, तथा 29,947 पाउच देशी शराब को नष्ट किया गया, जिनकी कीमत सभी कर सहित लगभग 1.25 करोड़ रुपये है. नौ मई को लगभग 1 करोड़ रुपये की 17,586 बोतल विदेशी शराब नष्ट हो चुकी हैं. अब तक साढ़े चार करोड़ रुपये की 1,21,715 बोतलों में से कुल 51,500 लीटर शराब नष्ट की जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement