13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : हाईकोर्ट से आयकर गोलंबर तक दिनभर लंबा जाम

पटना : सड़कों पर दीवाली को लेकर बाजार सज गये हैं. वीमेंस कॉलेज से लेकर पेट्रोल पंप तक लगनेवाला बाजार इस साल भी व्यापक रूप में लगा हैं, जहां खरीदारी करनेवाले लोग अपनी गाड़ियों को सड़क पर लगा कर खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में जब माउंट कार्मेल स्कूल की छुट्टी दो बजे हुई, तो […]

पटना : सड़कों पर दीवाली को लेकर बाजार सज गये हैं. वीमेंस कॉलेज से लेकर पेट्रोल पंप तक लगनेवाला बाजार इस साल भी व्यापक रूप में लगा हैं, जहां खरीदारी करनेवाले लोग अपनी गाड़ियों को सड़क पर लगा कर खरीदारी कर रहे हैं.
ऐसे में जब माउंट कार्मेल स्कूल की छुट्टी दो बजे हुई, तो यह सड़क पूरी तरह से जाम हो गया. बच्चों को लेनेवाले अभिभावकों की गाड़ियां और खरीदारी करनेवाले लोगों की गाड़ियों से रास्ता रेंगने लगा.
लगभग एक घंटा तक सड़क का एक फ्लाइंग पूरी तरह से जाम रहा. थोड़ी देर की राहत के बाद जाम बढ़ता गया और देर रात तक जाम को हटाने के लिए यहां यातायात पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. लोग जहां मन करता हैं अपनी गाड़ी लगा कर खरीदारी करते रहे.
वाहन बाजार में अच्छी खरीदारी
विभिन्न कार कंपनियों के शोरूम से 3200 कारों के लिए बुकिंग
हुई थी. आज पटना में 100 कारों की नगद बिक्री हुई. लगभग 3000 कारों की डिलीवरी आज हुई. सिर्फ पटना की हिस्सेदारी 2500 कारों की रही.
किरण ऑटोमोबाइल के निदेशक नितिन कुमार ने कहा कि इस बार उम्मीद से अच्छा कारोबार रहा. प्रीमियम मॉडलों की मांग अधिक रही. एक अनुमान के अनुसार लगभग 170 करोड़ का कारोबार पटना में हुआ. बाइक बाजार में 60 से 75 हजार रुपये कीमत की बाइकें खूब बिकीं. एक अनुमान के अनुसार पटना के आसपास लगभग 7500 बाइकों और स्कूटर की बिक्री हुई.
सेल्फी वाले मोबाइल चमके
बेहतर सेल्फीवाले फोनों के कारण 15 फीसदी से अधिक का ग्रोथ रहा है. 15 से 20 हजार रुपये के स्मार्टफोन खूब बिके. ऑल इंडिया मोबाइल एसोसिएशन के वरीय सदस्य सुजीत कुमार के अनुसार शहर के आसपास 30 करोड़ से अधिक कारोबार होने का अनुमान है. जीरो इंटरेस्ट और ईएमआई की सुविधा के कारण लोगों ने मोबाइल सेट की जम कर खरीदारी की.
झाड़ू खरीद आमंत्रित किया मां लक्ष्मी को
धनतेरस के दिन लोगों ने लक्ष्मी जी की प्रतीक झाडू खरीदकर माता की अगवानी की. शहर के हरेक बाजार में झाडू के बाजार दिखाई दिये. 20 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के झाड़ू खरीदकर लोगों ने माता लक्ष्मी को आमंत्रित किया. ज्योतिषियों के मुताबिक हर व्यक्ति के पास साफ सफाई कर माता को घर बुलाने के तरीके भी हैं. सबसे बढ़कर जिस घर में प्रेम होता है वहीं माता का निवास होता है. इस कारण आप प्रेम बांटने की तैयारी भी कर सकते हैं. आज छोटी दिवाली के दिन आप भी इसका पालन कर सकते हैं.
25 फ्लैट बिके, 60 लोगों ने करायी जमीन की रजिस्ट्री
जिला निबंधन कार्यालय में मंगलवार को आम दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ रही. हालांकि सुबह में काम-काज सामान्य रहा, लेकिन दोपहर बाद रजिस्ट्री के लिए आने वालों की संख्या बढ़ी. धनतेरस के अवसर पर 25 लोगों ने फ्लैट की रजिस्ट्री करायी, जबकि 60 ने जमीन की. जमीन के कुछ मोरगेज व लीज से संबंधित दस्तावेज भी शामिल हैं.
इस दिन कार्यालय की कुल आय एक करोड़ 45 लाख 78 हजार 501 रुपये रही. जिला निबंधक एसएन चौधरी ने बताया कि धनतेरस को मद्देनजर कार्य का निपटारा करने के लिए कार्यालय में पहले से तैयारी की गयी थी. कार्यालय में बने सभी चार काउंटर शाम तक खुले रहे. इस तरह शाम तक निबंधन के लिए आये सभी लोगों के कार्यों का निष्पादन कर दिया गया. उन्होंने बताया कि आम दिनों की अपेक्षा इस दिन अधिक भीड़ रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें