Advertisement
पटना : अनुकंपा के मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार : पप्पू यादव
पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार अनुकंपा के मुख्यमंत्री हैं. पटना के गर्दनीबाग में मंगलवार को पार्टी की ओर से आयोजित धरना के बाद पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री ने […]
पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार अनुकंपा के मुख्यमंत्री हैं.
पटना के गर्दनीबाग में मंगलवार को पार्टी की ओर से आयोजित धरना के बाद पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पटना विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा देने की मांग की थी. इसे प्रधानमंत्री ने मंच पर ही ठुकरा दिया. विशेष राज्य के दर्जे की मांग को केंद्र सरकार पहले ही ठुकरा चुकी है.
सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री शिक्षा में सुधार नहीं कर सकते हैं तो उन्हें पद छोड़ देना चाहिए. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के बिहार के मरीजों के खिलाफ दिये बयान की निंदा करते हुए सांसद ने कहा कि मंत्री के बयान से बिहार का अपमान हुआ है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा आंदोलन होगा. रोजगार नहीं तो सरकार नहीं सम्मेलन नौ नवंबर को पटना में होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement