12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के हाथ लगी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की फोटो

लोन देने के नाम पर दो करोड़ की ठगी शशिभूषण शर्मा ने कंकड़बाग थाने में दर्ज कराया है केस पटना : लोन देने का झांसा देकर करीब एक दर्जन लोगों से दो करोड़ रुपये की ठगी करनेवाले फर्जी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की फोटो पुलिस के हाथ लग गयी है. पुलिस फोटो के आधार पर […]

लोन देने के नाम पर दो करोड़ की ठगी
शशिभूषण शर्मा ने कंकड़बाग थाने में दर्ज कराया है केस
पटना : लोन देने का झांसा देकर करीब एक दर्जन लोगों से दो करोड़ रुपये की ठगी करनेवाले फर्जी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की फोटो पुलिस के हाथ लग गयी है. पुलिस फोटो के आधार पर छानबीन कर रही है. दरअसल मैनेजर ने अपना नाममनोज गुप्ता बताया था, लेकिन यह निश्चित रूप से फर्जी नाम था. इसलिए अब तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. लेकिन, मैनेजर की फोटो सामने आने के बाद अब उम्मीद है कि आरोपित जल्द पकड़ा जायेगा. यहां बता दें कि यह फोटो केस दर्ज कराने वाले शशिभूषण शर्मा के मोबाइल फोन से मिली है. दरअसल शशिभूषण ने जब मैनेजर को पैसा दिया था, तो अपने मोबाइल फोन से उसके ऑफिस में ही फोटो खींच ली थी. उसी फोटो को बनवा कर पुलिस को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.
गौरतलब है कि कंकड़बाग मेन रोड में राधाश्री कॉम्प्लेक्स मेें मौजूद सत्यम काॅरपोरेशन के नाम से एक फाइनेंस कंपनी खुली थी.इस कंपनी ने बाकायदा विज्ञापन निकलवाया और लोन देने का दावा किया. इस पर शशिभूषण शर्मा समेत कई लोग झांसे में आ गये. लोन से पहले कंपनी ने आवेदन लिये और कुछ पैसे भी लिये. करीब एक दर्जन लोगों से एक से डेढ़ लाख रुपये लेकर कंपनी फरार हो गयी. इस मामले में शशिभूषण ने कंकड़बाग थाने में केस दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें