पटना : अभियान में उजाड़े गये दुकानदारों का हंगामा
पटना सिटी : सड़कों को घेर दुकानदारी करने वालों के खिलाफ चल रहे अतिक्रमण हटाने के अभियान में गुरुवार को दुकानदारों ने हंगामा मचाया. दरअसल निगम सिटी अंचल से टीम टीम अभियान चलाने के लिए मीना बाजार व जल्ला रोड होते हुए अगमकुआं उपरि सेतु के पास पहुंची थी. इसी दरम्यान सड़क पर झोंपड़ी बना […]
पटना सिटी : सड़कों को घेर दुकानदारी करने वालों के खिलाफ चल रहे अतिक्रमण हटाने के अभियान में गुरुवार को दुकानदारों ने हंगामा मचाया. दरअसल निगम सिटी अंचल से टीम टीम अभियान चलाने के लिए मीना बाजार व जल्ला रोड होते हुए अगमकुआं उपरि सेतु के पास पहुंची थी.
इसी दरम्यान सड़क पर झोंपड़ी बना कर चाय-नाश्ते की दुकान चलाने वालों ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस बल नहीं रहने की स्थिति में दुकानदारों के तेवर देख निगमकर्मी लौट गये, लेकिन दुकानदारों ने निगम कार्यालय तक आकर हंगामा किया. अभियान में विजय कुमार निराला व हरेराम समेत अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement