Advertisement
छठपूजा : अधिकारियों-कर्मियों की छुट्टी रद्द, विशेष स्थिति में मिलेगी
छठपूजा : प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम व डीआईजी नेकी समीक्षा बैठक, शाम से सुबह के अर्घ्य तक पदाधिकारी नहीं छोड़ेंगे घाट, वरना होंगे निलंबित पटना : छठ पर्व तक पदाधिकारियों व कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. विशेष परिस्थिति में समीक्षा के बाद डीएम व आयुक्त की सहमति के बाद ही छुट्टी की स्वीकृति […]
छठपूजा : प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम व डीआईजी नेकी समीक्षा बैठक, शाम से सुबह के अर्घ्य तक पदाधिकारी नहीं छोड़ेंगे घाट, वरना होंगे निलंबित
पटना : छठ पर्व तक पदाधिकारियों व कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. विशेष परिस्थिति में समीक्षा के बाद डीएम व आयुक्त की सहमति के बाद ही छुट्टी की स्वीकृति मिलेगी.
घाटों पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, चिकित्सा-व्यवस्था, विधि-व्यवस्था, वाच टावर, एप्रोच रोड और गंगा किनारे एप्रोच रोड व उन सड़कों को 10 दिनों के भीतर हटाया जाये. घाटों की सुरक्षा व व्यवस्था में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी काम में ईमानदारी रखें, वरना उन पर विभागीय कार्रवाई के साथ उनके निलंबन की प्रक्रिया होगी. ये बातें शुक्रवार को एसकेएम सभागार में छठपूजा की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने कहीं. उन्होंने कहा कि छठपूजा में तैनात अधिकारी शाम के अर्ध के बाद सुबह के अर्घ्य तक गंगा घाटों पर ही रहें. घाट से भीड़ खत्म होने के बाद ही अधिकारी जगह को छोड़े.
छठपूजा को लेकर बने एप को दोबारा किया जायेगा अपडेट : सभी अधिकारियों को पिछले साल की तरह इस बार भी छठपूजा नाम से तैयार एप को लोड करने को कहा गया है, यह एप जल्द ही अपडेट कर लिया जायेगा. जिसमें सभी अधिकारियों, क्षेत्र, घाटों, खतरनाक घाटों, सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर, छठपूजा से संबंधित गीत, कंट्रोल रूम व पुलिस के नंबर रहेंगे. एप के माध्यम से लोग अपने घाट को आराम से खोज पायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement