उन्होंने इस मामले से उसे व उसके परिवार के नामजद सदस्यों को मुक्त कराने का झांसा दिया और अपने सेलफोन से अक्सर महिला के साथ अश्लील बातें करने लगा. महिला ने उससे हुई बातों की एक सीडी तैयार कर ली और बीते दिनों सब इंस्पेक्टर धीरज सिंह के खिलाफ एसएसपी मनु महाराज से लिखित शिकायत करते हुए उस सीडी को उन्हें सौंप दिया .
बताया जाता है कि एसएसपी ने उसकी शिकायत व सीडी की जांच का जिम्मा एसडीपीओ एस के पंजियार को सौंपा. जांच में महिला का आरोप सत्य पाया गया और जांच रिपोर्ट के आलोक में एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से सब इंस्पेक्टर धीरज सिंह को निलंबित कर दिया.