Advertisement
फुलवारीशरीफ : सोमवार तक चला ताजिया पहलाम का सिलसिला
फुलवारीशरीफ : रविवार की शाम से शुरू हुआ ताजिया के पहलाम का सिलसिला सोमवार की दोपहर तक चलता रहा. इस दौरान अकीदतमंदों का उत्साह चरम पर रहा. फुलवारीशरीफ थानेदार धर्मेंद्र कुमार कुमार दल बल के साथ लहियार चक, बोधगामा और भुसौला दानापुर में ताजिया पहलाम कराने के लिए मुस्तैदी से डटे रहे. मुहर्रम का आखिरी […]
फुलवारीशरीफ : रविवार की शाम से शुरू हुआ ताजिया के पहलाम का सिलसिला सोमवार की दोपहर तक चलता रहा. इस दौरान अकीदतमंदों का उत्साह चरम पर रहा. फुलवारीशरीफ थानेदार धर्मेंद्र कुमार कुमार दल बल के साथ लहियार चक, बोधगामा और भुसौला दानापुर में ताजिया पहलाम कराने के लिए मुस्तैदी से डटे रहे.
मुहर्रम का आखिरी ताजिया पहलाम लहियारचक और भुसौला दानापुर का शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. भुसौला दानापुर के अखाड़े में हजरत इमाम हुसैन की याद में अकीदत मंदों ने खूनी अखाड़ा खेला और या हुसैन के नारे लगाते कर्बला पहुंचे. इससे पहले शहर में अहले सुबह तक कर्बला में ताजिये का पहलाम प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच होता रहा.
पटना सिटी : मुहर्रम पर स्थापित सिपहर व ताजियों के पहलाम का सिलसिला लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी दरगाह कर्बला में देर रात तक जारी रहा है. इस दौरान अधिकारियों के अनुसार दो दिनों के अंदर करीब 150 सिपहर व ताजियों का पहलाम लाइसेंसी व गैर लाइसेंसी हो चुके हैं.
रविवार को पहलाम का सिलसिला आरंभ हुआ था. सोमवार को चमडोरिया में स्थापित सिपहर व ताजिया का पहलाम का जुलूस खलीफा मोहम्मद सलाउद्दीन कुरैशी की देखरेख में निकला. परंपरा के अनुसार चमडोरिया में अखाड़े का सबसे अंतिम में पहलाम होता है.
इधर पहलाम को लेकर कायम प्रशासनिक व्यवस्था यथावत बनी रही. प्रशासन की ओर से पत्थर की मस्जिद, तिराहे की मस्जिद व दरगाह कर्बला में खुले अस्थायी थाना पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी जमे रहे. वहीं शांति समिति के सदस्यों में मो. जावेद, बलराम चौधरी गणेश कुमार रमेश रजक समेत अन्य सक्रिय थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement