13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ का प्रसिद्ध वीडियो सांग यू ट्यूब चैनल से गायब, निर्देशक ने कहा-साजिश

पटना : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बनाया गया लाखों लोगों का पसंदीदा वीडियो यू ट्यूब से हटा देने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक वीडियो को नितिन नीरा चंद्रा की टीम ने तैयार कर गत वर्ष छठ के मौके पर नियोबिहार चैनल पर डाला था. नितिन निरा चंद्रा का कहना […]

पटना : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बनाया गया लाखों लोगों का पसंदीदा वीडियो यू ट्यूब से हटा देने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक वीडियो को नितिन नीरा चंद्रा की टीम ने तैयार कर गत वर्ष छठ के मौके पर नियोबिहार चैनल पर डाला था. नितिन निरा चंद्रा का कहना है कि इस वीडियो को किसी ने गलत रिपोर्टिंग कर यू ट्यूब से हटवाने का काम किया है. यह वीडियो काफी पॉपुलर हुआ था और इसे लाखों लोगों ने देखा था. अब इस वीडियो को यू ट्यूब पर ढुढ़ने पर नहीं मिल रहा है. छठ पर्व पर लोक गायिका शारदा सिन्हा के गाये हुए गाने के साथ तैयार इस वीडियो को देश-विदेशों सहित प्रदेश में काफी लोगों ने पसंद किया था. पहिले पहिले हम कयनी छठ नाम के इस वीडियो को नियो बिहार यूट्यूब चैनल पर लाखों लोगों ने देखा था इसके अलावा व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल साइट के माध्यम से दुनिया भर में ये वीडियो खूब वायरल भी हुआ.

इस वीडियो पर की लोकप्रियता पर कई न्यूज चैनलों ने इस पर शो भी बनाया था. अब यह वीडियो लोग नहीं देख पा रहे हैं. वीडियो के निर्देशक नितिन नीरा चंद्रा ने सोशल मीडिया के जरिये यह जानकारी दी है कि कि उनके इस वीडियो को किसी ने गलत रिपोर्टिंग करके यू ट्यूब से हटवा दिया है. चंद्रा ने मीडिया को बताया है कि यह बिहार की संस्कृति और छठ की महिमा को बताने वाला बहुत ही सुंदर वीडियो है, इसे दुनिया भर में लोगों ने पसंद किया था. इस मामले को लेकर नितिन निरा चंद्रा साइबर सेल की मदद लेकर शिकायत दर्ज कराने वाले हैं. उन्होंने मीडिया को यह जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में बिहार की कई भाषाओं को लेकर नियो बिहार अपनी प्लानिंग कर रहा है. निर्देशक के मुताबिक कुछ लोगों ने साजिश कर इस वीडियो को यू ट्यूब से हटवाया है.

वीडियो के हटने से काफी लोग आहत हैं, हालांकि यह वीडियो शारदा सिन्हा के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल पर मौजूद है. इसे देखा जा सकता है. नितिन निरा चंद्रा की ओर से यह सवाल उठाया गया है कि किसी ने इस पर कॉपीराइट का क्लेम कर वीडियो को हटवाया है, लेकिन यू ट्यूब सिर्फ किसी के क्लेम भर कर देने से इतना बड़ा एक्शन कैसे ले सकता है. क्या यू ट्यूब को क्लेम करने वाले से साक्ष्य नहीं मांगना चाहिए था. फिलहाल, वह वीडियो नियो बिहार पर नहीं दिख रहा है. नितिन निरा चंद्रा कानूनी कार्रवाई की तैयारी में जुट गये हैं.

यह भी पढ़ें-
डिजिटल बिहार : मार्च से पेपरलेस होंगे विभाग, दो साल में ऑनलाइन डीलिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें