17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात शराबी धराये, तीस लीटर दारू बरामद

फुलवारीशरीफ : जानीपुर पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर सात लोगों को शराब के नशे में धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से तीस लीटर दारू और दो मोटरसाइकिलें बरामद कीं. पुलिस ने गिरफ्तार शराबियों काे मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया. थानेदार मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि वादीपुर से गोविंदपुर निवासी […]

फुलवारीशरीफ : जानीपुर पुलिस ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर सात लोगों को शराब के नशे में धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से तीस लीटर दारू और दो मोटरसाइकिलें बरामद कीं. पुलिस ने गिरफ्तार शराबियों काे मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया.
थानेदार मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि वादीपुर से गोविंदपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार, नीतीश कुमार, पिपरा निवासी निरंजन चौहान, हिंदुनी निवासी मधु सूदन चौधरी और वीरनचक से पदारथ मांझी, मनोहर मांझी और पसही निवासी अरुण मांझी को शराब के नशे में पकड़ा गया. इनके पास से तीस लीटर महुआ शराब और दो मोटरसाइकिलें जब्त की गयीं.इधर, फुलवारीशरीफ पुलिस ने चार पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.
711 पाउच के साथ गिरफ्तार: खुसरूपुर. सोमवार को खुसरूपुर रेल पुलिस सात सौ ग्यारह पाउच शराब की बड़ी खेप के साथ कारोबारी फतुहा के गढ़ोचक निवासी रामबली राय का पुत्र देव ऋषि गिरफ्तार करने में कामयाब हुई. कारोबारी लालकिला एक्सप्रेस से खुसरूपुर के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर उतरा कि पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया.
पत्नी ने शराबी पति को भेजवाया जेल: दानापुर. पंचवटी नगर निवासी कविता अपने शराबी पति चुन्नू यादव से तंग आकर सोमवार को थाने पहुंची. उसने पति पर शराब के नशे में मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब के नशे में चुन्नू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें