12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह में तैयार होगी मुंगेर-मिर्चा चौकी फोर लेन की डीपीआर

पटना. अगर समय से सारी प्रक्रिया होती रही तो अगले तीन साल में पूर्वी बिहार के लोगों को नये फोर लेन पर आने-जाने की सुविधा मिलेगी. मुंगेर से मिर्चा चौकी तक फोर लेन बनाने का निर्णय हुआ है. फोर लेन बनाने का काम एनएचएआई करायेगी. इसके लिए एनएचएआई फोर लेन का डीपीआर तैयार करा रही […]

पटना. अगर समय से सारी प्रक्रिया होती रही तो अगले तीन साल में पूर्वी बिहार के लोगों को नये फोर लेन पर आने-जाने की सुविधा मिलेगी. मुंगेर से मिर्चा चौकी तक फोर लेन बनाने का निर्णय हुआ है.
फोर लेन बनाने का काम एनएचएआई करायेगी. इसके लिए एनएचएआई फोर लेन का डीपीआर तैयार करा रही है. अगले छह माह में यानी मार्च 2018 तक मुंगेर से मिर्चा चौकी तक फोर लेन का विस्तृत ब्योरा तैयार होने की संभावना है. इसमें फोर लेन बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण के अलावा फोर लेन बनाने में खर्च सहित सभी जानकारी रहेगी. मुंगेर से मिर्चा चौकी तक फोर लेन बनाने का काम शहर से दूर बाइपास में होगा. पूरी सड़क ग्रीनफील्ड लायनमेंट होगा.
तैयार हो रही डीपीआर: 124 किलोमीटर मुंगेर से मिर्चा चौकी फोर लेन निर्माण का डीपीआर एनएचएआई तैयार करा रही है. पथ निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत एलायनमेंट पर एनएचएआई विचार कर रही है.
फोर लेन के निर्माण में वर्तमान की लगभग सात किमी सड़क छोड़ कर पूरी सड़क ग्रीन फील्ड में निर्माण होना है. बरियारपुर, सुल्तानगंज, अकबरनगर, भागलपुर, सबौर, कहलगांव व पीरपैंती होकर मिर्चा चौकी तक बननेवाली फोर लेन शहर से बाहर होकर गुजरेगी. पूरे स्ट्रेच में दो जगहों पर आरओबी का निर्माण होना है. वर्तमान में 90 फीसदी एनएच 80 सड़क शहर से होकर गुजर रही है.
इससे आवागमन में परेशानी के साथ सड़कें अधिक क्षतिग्रस्त हो रही है. पथ निर्माण विभाग के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि सड़क मंत्रालय ने एनएच 80 को फोर लेन बनाने के मामले में निर्णय लिया था. इसके बाद एलायनमेंट स्वीकृत करा कर मंत्रालय को भेजा गया है. फोर लेन बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पर काम शुरू है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें