17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपार्टमेंट की गैरेज से बड़ी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार

पटना : पत्रकारनगर थाना से कुछ ही दूरी पर मौजूद मधुबन अपार्टमेंट के गैरेज से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है. पुलिस ने शराब की कार्टन से भरी एक पिकअप वैन को ही जब्त किया है. अनुमान के मुताबिक पिकअप वैन में करीब दो सौ कार्टन विदेशी शराब की […]

पटना : पत्रकारनगर थाना से कुछ ही दूरी पर मौजूद मधुबन अपार्टमेंट के गैरेज से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है. पुलिस ने शराब की कार्टन से भरी एक पिकअप वैन को ही जब्त किया है.
अनुमान के मुताबिक पिकअप वैन में करीब दो सौ कार्टन विदेशी शराब की बोतलें लोड थी. इसी क्रम में पुलिस टीम ने मौके से दो लोगों को अपने कब्जे में लिया है. पुलिस पकड़े गये लोगों के नाम का खुलासा नहीं कर रही है. पुलिस इस शराब तस्करी के पूरे सिडिंकेट को तोड़ना चाहती है. इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. गैरेज के अंदर रखे एक फोर व्हीलर, एक ऑटो, एक फ्रीज और 2 गैस सिलिंडर को भी पुलिस टीम ने जब्त कर लिया है. इस मामले में टीम की छापेमारी जारी है.
एक डीएसपी के नाम पर है गैरेज
सूत्रों कि मानें तो जिस गैरेज से शराब की खेप बरामद हुई, वो गैरेज किसी डीएसपी के नाम पर है. गैरेज में डीएसपी का एक ड्राइवर अक्सर रहा करता था. इस संबंध में थानेदार से लेकर अधिकारी तक कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.
इस मामले में किसी पुलिसकर्मी के भी संलिप्तता उजागर हो सकती है. मधुबन अपार्टमेंट के गैरेज से शराब की डिलिवरी और उसकी सप्लाई का खेल कब से चल रहा था. पुलिस की टीम इस बात का पता लगाने में जुटी है. इस धंधे के पीछे कौन-कौन लोग हैं? इसका भी पता लगाया जा रहा है. सिटी एसपी ईस्ट विशाल शर्मा के अनुसार पूरे मामले की जांच हर पहलू पर चल रही है. इस रैकेट में जो कोई भी शामिल होगा, उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
माॅनीटर, की-बोर्ड के साथ प्रदर्शन
बिहार कंप्यूटर टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले कंप्यूटर शिक्षकों का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन 11वें दिन भी जारी रहा. अनशन पर बैठे शिक्षक पिंटू गुप्ता का स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसोसिएशन की ओर से बताया गया है कि तीन शिक्षक शशि भूषण, दिनेश ठाकुर व संतोष झा की स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस दिन अनशनकारी शिक्षकों ने मॉनीटर, की-बोर्ड, माउस व सीपीयू लेकर धरना-प्रदर्शन किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि 1832 कंप्यूटर शिक्षक अपनी सेवा नियमित करने की एकसूत्री मांग कर रहे हैं. मांग पूरे होने तक आमरण अनशन जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें