Advertisement
समय से ट्रेन नहीं खुली, तो यात्रियों ने किया हंगामा
पटना :ट्रेन संख्या 63225 पटना-मुगलसराय मेमू ट्रेन का जंक्शन से रवाना होने का निर्धारित समय दोपहर 12:25 बजे है. रवाना होने से पहले मेमू ट्रेन 11:30 बजे प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर खड़ी हो गयी और बिहटा, आरा, कुल्हरिया, डुमराव, बक्सर और मुगलसराय जानेवाले यात्री सवार होने लगे. ट्रेन निर्धारित समय से नहीं खुली, तो यात्रियों […]
पटना :ट्रेन संख्या 63225 पटना-मुगलसराय मेमू ट्रेन का जंक्शन से रवाना होने का निर्धारित समय दोपहर 12:25 बजे है. रवाना होने से पहले मेमू ट्रेन 11:30 बजे प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर खड़ी हो गयी और बिहटा, आरा, कुल्हरिया, डुमराव, बक्सर और मुगलसराय जानेवाले यात्री सवार होने लगे.
ट्रेन निर्धारित समय से नहीं खुली, तो यात्रियों की बेचैनी बढ़ने लगी. दिन के 1:15 बजे तक ट्रेन नहीं खुली, तो दर्जनों की संख्या में यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्रियों की हंगामा को देखते हुए लोको-पायलट भी ट्रेन से उतर भीड़ से अलग चले गये.
आधा घंटा तक प्लेटफॉर्म पर होता रहा हंगामा
गुस्साएं यात्रियों ने प्लेटफॉर्म संख्या चार-पांच पर स्थित कैरेज विभाग के कार्यालय में घुस गये. करीब दो दर्जन से अधिक यात्रियों ने कैरेज विभाग के अधिकारियों के साथ तू-तू-मैं-मैं किया. हालांकि, अधिकारी यात्री से कह रहे थे कि ब्लॉक लिया गया है, जिससे ट्रेन नहीं खुल रही है. थोड़े देर में ब्लॉक क्लियर होने के बाद रवाना होगी. लेकिन, यात्री अधिकारी की बात मानने को तैयार नहीं थे. यात्रियों का कहना था कि रोजाना यही होता है. करीब आधा घंटा तक यात्रियों का हंगामा होते रहा, फिर 1:45 बजे ट्रेन को रवाना किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement