Advertisement
दिन भर छाये रहे बादल बिना बरसे ही रह गये
पटना. राजधानी के ऊपर सुबह से ही बादलों का डेरा रहा, कहीं-कहीं बूंदा-बांदी भी हुई, लेकिन जिस तरह से बादल उमड़-उमड़ कर आ रहे थे, उसके मुताबिक बारिश नहीं हुई. पारा में गिरावट के कारण पिछले 24 घंटों के भीतर साउथ-बेस्ट मॉनसून बिहार में सामान्य रहा. मौसम में हुए बदलाव से रविवार को पटना का […]
पटना. राजधानी के ऊपर सुबह से ही बादलों का डेरा रहा, कहीं-कहीं बूंदा-बांदी भी हुई, लेकिन जिस तरह से बादल उमड़-उमड़ कर आ रहे थे, उसके मुताबिक बारिश नहीं हुई. पारा में गिरावट के कारण पिछले 24 घंटों के भीतर साउथ-बेस्ट मॉनसून बिहार में सामान्य रहा.
मौसम में हुए बदलाव से रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री, गया 33 डिग्री, भागलपुर 29.0 डिग्री व पूर्णिया 29.6 डिग्री तापमान रहा. मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वी बिहार के नॉर्थ इस्ट, साउथ इस्ट व नॉर्थ सेंटर के जिलों में सोमवार तक अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इन जिलों के कुछ-एक जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
डीएम व एसपी मौसम विज्ञान केंद्र में करते रहे दिन भर फोन : पटना का मौसम सुबह से बिगड़ने लगा था. पटना में राजद की रैली के कारण बढ़ी भीड़ को देख जिलाधिकारी व एसएसपी दोनों दिन में कई बार मौसम विज्ञान केंद्र में फोन कर मौसम का हाल जाना, ताकि बारिश होने की सूचना के बाद भीड़ को नियंत्रित रखा जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement