Advertisement
राजद की रैली का असर इन सड़कों पर अधिक दिखा
सबसे अधिक असर मुख्य सड़कों पर दिखा. सुबह से लेकर देर शाम तक इनकम टैक्स, बेली रोड, फ्रेजर रोड, भट्टाचार्या रोड, अशोक राजपथ, दीघा गांधी मैदान रोड और नाला रोड सहित अन्य कई सड़कों पर दुकानें नहीं खुली. सड़कों पर प्राइवेट से लेकर सार्वजनिक वाहन भी नहीं चल रहे थे. आधे पहर तक आनेवाले तो […]
सबसे अधिक असर मुख्य सड़कों पर दिखा. सुबह से लेकर देर शाम तक इनकम टैक्स, बेली रोड, फ्रेजर रोड, भट्टाचार्या
रोड, अशोक राजपथ, दीघा गांधी मैदान रोड
और नाला रोड सहित
अन्य कई सड़कों पर दुकानें नहीं खुली. सड़कों पर प्राइवेट से लेकर सार्वजनिक वाहन भी नहीं चल रहे थे. आधे पहर तक आनेवाले तो बाद में जानेवाले समर्थकों की भीड़ का ही कब्जा रहा. मौर्या लोक, हरिनिवास, डाकबंंगला चौक की दुकानें, फ्रेजर रोड से लेकर भट्टाचार्या रोड की दुकानों पर भी ताला लगा रहा. अशोक राजपथ पर भी उस तरह की चमक नहीं दिखी. दीघा-कुर्जी गांधी मैदान सड़क की दुकानें भी बंद रहीं. हालांकि देर शाम कुछ इलाकों में दुकानें खुल गयी थीं.
मीठापुर प्राइवेट बस स्टैंड से चलीं आधी से भी कम बसें
राजद की महारैली का असर मीठापुर प्राइवेट बस स्टैंड पर भी दिखा. मीठापुर बस स्टैंड के आधे से अधिक बसों का परिचालन नहीं हुआ. स्टैंड के प्रबंधक कुंवर नारायण ने बताया कि सामान्य दिनों में 700 प्राइवेट बसें मीठापुर अंतरराज्यीय बस स्टैंड से परिचालित होती है. बिहार के कई जिलों में भीषण बाढ़ आने की वजह से 200 बसों का परिचालन पिछले कई दिनों से बंद है और केवल 500 बसें ही चल रही हैं. महारैली में शामिल होने से उनमें से 305 बसों का परिचालन रविवार को बंद रहा .
शाम सात बजे तक बंद रहा बांकीपुर डिपो से परिचालन
रैली के कारण राज्य पथ परिवहन निगम के बांकीपुर डिपो से रविवार को शाम सात बजे तक बसों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा. निगम ने कुछ बसों को मीठापुर बस स्टैंड के गेट न. एक स्थित अपने स्टैंड से चलाने का प्रयास किया लेकिन सामने की सड़क और बाइपास पर रह-रह कर लग रहे जाम के कारण केवल सात बसों का परिचालन हो सका.
दोपहर 12 बजे के बाद यातायात पुलिस और प्रशासन के निर्देश पर जाम को देखते हुए स्टैंड से बसों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया जो दुबारा शाम सात बजे के बाद ही शुरू हो सका. बांकीपुर डिपो से हर दिन सुबह से शाम सात बजे के बीच 80 बसों का परिचालन होता है, जिनमें से 90 फीसदी रविवार को नहीं चली. देर शाम और रात में 25 बसों का परिचालन होता है जो सामान्य दिनों की तरह चली लेकिन यात्रियों की संख्या बहुत कम दिखी.
अस्त-व्यस्त जंकशन, साढ़े आठ बजे के बाद स्थिति सामान्य
सुबह छह बजे से लेकर दस बजे तक बक्सर, गया, मोकामा, बरौनी आदि जगहों से आने वाली ट्रेनों से बड़ी संख्या में राजद समर्थक उतर सीधे गांधी मैदान की ओर रवाना हो रहे थे. दरभंगा के लहेरियासराय व बरौली से आने वाली स्पेशल ट्रेन जंकशन पर सुबह सात व आठ बजे पहुंची.
शाम चार बजे से जंकशन परिसर में भीड़ लगनी शुरू हो गयी और पांच बजे तक जंकशन परिसर से लेकर प्लेटफॉर्म तक अस्त-व्यस्त हो गया. शाम 6:30 बजे रवाना होने वाली पटना-लहेरियासराय स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या एक पर 5:15 बजे पहुंची. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, 15-20 मिनट में स्थिति सामान्य हो गयी. पटना-बक्सर मेमू और पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस में तिल रखने तक की जगह नहीं थी. यही हाल पटना-भभुआ इंटरसिटी का रहा. रात्रि के साढ़े आठ बजे के बाद भीड़ की स्थिति सामान्य हुई.
जाम के डर से घरों से घंटों पहले निकले
रविवार को पटना एयरपोर्ट पर ज्यादातर हवाई यात्री फ्लाइट शेडयूल से काफी पहले ही पहुंच गये. उनमें से कई ने प्रभात खबर को बताया कि रैली के कारण जाम में फंसने की आशंका से बचने के लिए वे समय से काफी पहले ही घर से निकल गये थे. मार्ग के चयन में भी काफी सावधानी बरती. जाम की आशंका वाले मुख्य सड़कों को छोड़ कर भीतर के लिंक रोड या वैकल्पिक मार्ग से आये. इसके कारण एयरपोर्ट आने में उन्हें अधिक समय नहीं लगा और समय (चेक इन टाइम) से एक-दो घंटे पहले ही पहुंच गये.
सड़कें पोस्टर से पटी थीं, समर्थक झंडा लेकर आये थे
रैली के दौरान पूरा शहर समर्थकों के बैनर-पोस्टर से पट गया था. हरे रंग की बैकग्राउंड पर बने राजद के समर्थक नेताओं के लालू परिवार के साथ फोटोवाले बैनर हर चौक-चौराहों पर लगे थे. गांधी मैदान के चारों तरफ बैनर लगाये गये थे. इनकम टैक्स चौराहा, डाकबंगला से लेकर फ्रेजर रोड, स्टेशन के साथ और लगभग सभी प्रमुख चौक चौराहों पर बैनर लगे थे. इसके अलावा समर्थक झंडा बैनर भी लेकर आये थे. कई चौकों पर नाच-गाना का कार्यक्रम भी चल रहा था.गांधी मैदान में पिस्टल के साथ घुस रहे मुखिया पति को पुलिस ने रोका, इनकम टैक्स गोलंबर से एयरगन जब्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement