17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूर्ति विसर्जन करने गये छात्र की डूबने से मौत, पुलिस पर पथराव

बख्तियारपुर. दो अन्य छात्रों को ग्रामीणों ने डूबने से बचाया एसआई जख्मी, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त बख्तियारपुर : रवाईच गंगा घाट पर शुक्रवार की सुबह 13 वर्षीय छात्र की गंगा में डूबने से मौत हो गयी. जबकि, डूब रहे दो अन्य छात्रों को ग्रामीणों ने बचा लिया गया. रवाईच स्थित एक बोर्डिंग स्कूल के तीन छात्र […]

बख्तियारपुर. दो अन्य छात्रों को ग्रामीणों ने डूबने से बचाया
एसआई जख्मी, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त
बख्तियारपुर : रवाईच गंगा घाट पर शुक्रवार की सुबह 13 वर्षीय छात्र की गंगा में डूबने से मौत हो गयी. जबकि, डूब रहे दो अन्य छात्रों को ग्रामीणों ने बचा लिया गया. रवाईच स्थित एक बोर्डिंग स्कूल के तीन छात्र आयुष रंजन उर्फ राजा, रोहित कुमार व शुभम कुमार स्नान के लिए गंगा घाट पहुंचे. स्नान के दौरान तीनों छात्र गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे.
स्नान कर रहे लोगों ने छात्रों को बचाने का प्रयास किया. दो छात्रों रोहित कुमार व शुभम को डूबने से बचा लिया, लेकिन आयुष को नहीं बचाया जा सका. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण व ननिहाल अथमलगोला थाने के चंदा गांव से काफी संख्या में लोग वहां जुट गये. आक्रोशित लोग स्कूल में घुस संचालक व उनकी पत्नी पर टूट पड़े. इस बीच थाना अध्यक्ष शंभु यादव व एसआइ गणेश तिवारी मौके पर पहुंचे और हमलावरों से दोनों को छुड़ा कर थाना ले आये.
पुलिस की इस कार्रवाई से आक्रोशित हो लोग नयी बाइपास के समीप रोड को जाम कर जम कर उत्पात मचाया. उपद्रवी पुलिस से संचालक व संचालिका को भीड़ के हवाले करने की मांग कर रहे थे. पुलिस पर उपद्रवियों ने पथराव भी किया. इसमें पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और एसआई सुरेंद्र कुमार जख्मी हो गये. इधर, एनटीपीसी से आये गोताखोर ने शव को बाहर निकाला. पुलिस ने लोगों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेजा और लोगों को समझा कर सड़क जाम हटवाया. सड़क जाम सुबह आठ बजे से 11 बजे तक रहा.
जाम में फंसे जज : बाढ़ की ओर से पटना जा रहे हाइकोर्ट के जज अश्विनी कुमार जाम में फंस गये. हालांकि, थानाध्यक्ष शंभु यादव जज के वाहन के आगे स्कॉर्ट करते चल रहे थे, पर भीड़ के आगे उनकी एक नहीं चली. अंततः जज साहब को रास्ता बदल कर बाढ़ व हरनौत के रास्ते पटना जाना पड़ा. इधर, भीड़ द्वारा सड़क पर उत्पात मचाने, सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर पुलिस उपद्रवियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया में जुटी है.
परिजनों का आरोप – स्कूल संचालक ने गौरा-गणेश की मूर्ति के विसर्जन के लिए भेजा था : मृत छात्र के पिता शिवजी प्रसाद ने स्कूल के संचालक व उनकी पत्नी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृत छात्र के पिता ने बताया कि स्कूल के संचालक व उसकी पत्नी विद्यालय में ही रहते हैं तथा तीज के बाद सुबह में तीनों छात्रों को गौरा-गणेश की मूर्ति के विसर्जन के लिए गंगा घाट भेज दिया. जहां डूबने से उनके पुत्र की मौत हो गयी. वहीं, स्कूल के संचालक संजीत पांडेय ने बताया कि बगैर मेरी जानकारी के तीनों छात्र स्कूल की चहारदीवारी को फांद कर गंगा घाट चले गये थे.
एकलौता पुत्र था आयुष : मृत छात्र आयुष अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था. वह पांच बहनों का एकमात्र भाई था. मृतक हरनौत थाना के फलनबा गांव का रहनेवाला था. वह यहां ग्लोबल क्लासेज एंड हॉस्टल के वर्ग चार का छात्र था, जबकि रोहित कुमार नालंदा जिले के ललुआडीह गांव का निवासी बताया जाता है, वहीं शुभम कुमार आयुष के ननिहाल अथमलगोला थाने के चंदा गांव का रहने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें