पटना: एयरपोर्ट थाने के आशियाना मोड़ के समीप मतवार मार्केट स्थित एबीसी स्पोर्ट्स दुकान में कॉस्को कंपनी के नकली फुटबॉल की बिक्री हो रही थी. खुलासा उस समय हुआ जब कंपनी के लीगल सेल के अधिकारी व एयरपोर्ट पुलिस की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान 300 नकली फुटबॉल बरामद किये गये. साथ ही दुकान के मालिक अब्दुल्लाह अंसारी (राजाबाजार,समनपुरा)को भी गिरफ्तार किया गया है. बरामद फुटबॉल की कीमत पांच लाख के करीब है. कंपनी के लीगल सेल के बिहार-झारखंड प्रभारी सैयद मुस्तफा हुसैन के बयान पर एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज किया गया है.
सत्यापन के बाद हुई कार्रवाई : सैयद मुस्तफा हुसैन ने बताया कि संबंधित दुकान में नकली फुटबॉल बिक्री की सूचना मिली थी. इसके बाद वहां से एक फुटबॉल की खरीद हुई और उसका सत्यापन कराया गया. जांच में फुटबॉल नकली मिला.
एसएसपी मनु महाराज को घटना की जानकारी दी गयी. उनके निर्देश पर कार्रवाई हुई. हुसैन ने बताया कि दुकान मालिक इन फुटबॉल की खरीद मात्र 250 रुपये में दिल्ली से करते थे और एक हजार से लेकर 15 सौ रुपये में बेचते थे. इसके पहले इसी कंपनी के नकली फुटबॉल फ्रेजर रोड की एक दुकान से मिले थे.
मामला दबाने का प्रयास
छापेमारी के बाद पुलिस पदाधिकारियों के पास कई नेताओं और स्थानीय लोगों ने फोन कर मामले को खत्म करने का आग्रह किया,लेकिन कंपनी कार्रवाई पर अडिग थी.
पहले भी हुई थी कार्रवाई
फ्रेजर रोड स्थित न्यू कोहली स्पोर्टस में भी पहली अप्रैल को छापेमारी हुई थी. छापेमारी में पुलिस ने कॉस्को कंपनी के नकली फुटबॉल बरामद किये थे. इस मामले में दुकानदार वीरेंद्र कोहली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.