Advertisement
व्यापम से बड़ा है सृजन घोटाला निकालेंगे ”सृजन यात्रा”: तेजस्वी
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सृजन घोटाला को व्यापम घोटाले से बड़ा घोटाला माना है. उन्होंने सृजन घोटाला के आरोपी नाजिर महेश मंडल की मौत को साजिश करार देते हुए इस घोटाले की पोल खोलने के लिए राज्यभर में ‘सृजन यात्रा’ निकालने का एलान भी किया. बिहार विधानसभा की कार्यवाही के बाद […]
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सृजन घोटाला को व्यापम घोटाले से बड़ा घोटाला माना है. उन्होंने सृजन घोटाला के आरोपी नाजिर महेश मंडल की मौत को साजिश करार देते हुए इस घोटाले की पोल खोलने के लिए राज्यभर में ‘सृजन यात्रा’ निकालने का एलान भी किया. बिहार विधानसभा की कार्यवाही के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुआ सृजन घोटाला मध्यप्रदेश के व्यापम घोटाला से बड़ा है. इस मामले के आरोपी नाजिर महेश मंडल की मौत स्वाभाविक नहीं है, बल्कि यह एक षड्यंत्र हैं. उनका सही से इलाज हुआ होता तो उनकी जान बच सकती थी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब वे सृजनों के दुर्जनों का विसर्जन करने भागलपुर पहुंचे तो उन्हें वहां सभा करने से रोका गया.
और धारा 144 लगा दी गयी. सृजन घोटाले में बड़े-बड़े लोगों के नाम बचाने का काम किया जा रहा है. जब सीएम नीतीश कुमार को लगा कि वे फंस जायेंगे तो उन्होंने अपने चहेते ऑफिसर को जांच का जिम्मा देकर मामले को रफा-दफा देने की कोशिश की. दुख हो रहा है कि हजारों करोड़ की राशि लुटवा दी गयी.
जिन्हें खजाना की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी थी, उन्होंने ही इसे लुटवा दिया. इस पूरे मामले का सृजन यात्रा कर खुलासा करेंगे. यह घोटाला सिर्फ भागलपुर तक सीमित नहीं है, पूरे बिहार में सरकारी खजाने की लूट हुई है. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा घोटाला हो गया है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब क्यों नहीं अपनी अंतरआत्मा को जगा रहे हैं और इस्तीफा दे रहे हैं. सिर्फ झूठे आरोपों पर हुए एफआइआर पर उन्हें इस्तीफा देना आता है. मुख्य आरोपियों को बचाया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को अविलंब इस्तीफा देना चाहिए.
संपत्ति यात्रा पर निकलें तेजस्वी : डॉ अजय आलोक
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को संपत्ति यात्रा पर निकलने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सृजन मामले की जांच सीबीआइ को दी गयी है. इसमें शामिल एक भी आदमी नहीं बचेंगे.
तेजस्वी यादव को संपत्ति यात्रा पर निकलना चाहिए. पहले पटना और आसपास के इलाके में फिर प्रदेश के अन्य जिलों में उन्हें जाना चाहिए. डॉ आलोक ने सलाह दी कि तेजस्वी इसके बाद दूसरे प्रदेशों में जायें और फिर मेट्रोपोलिटन शहरों में जाकर लोगों को अपनी संपत्ति के बारे में बताना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सोमवार काे राजद विधायकों के हाथ में चारा चोर संबंधी होर्डिंग लेकर नारेबाजी को नाटक करार दिया. उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं और उनके विधायक ही हाथ में तख्तियों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे.
डॉ आलोक ने कहा कि पूरे राज्य में लालू स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स की चर्चा है. लालू प्रसाद ने तेजस्वी की पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिया और उनके नाबालिग के समय से ही संपत्ति अर्जित करने पर ध्यान लगाया. इसके चलते अब लोग बच्चे को पढ़ाने की जगह उसके जन्म के बाद से ही संपत्ति अर्जित करने पर ध्यान देने लगे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement