पटना: कई काम में उपयोग होनेवाले मेंथा ऑयल की खरीदारी अब घर बैठे की जा सकेगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने इसकी खरीदारी के लिए बिहार से ऑनलाइन व्यवस्था की है. गेहूं, मक्का, धान, चीनी व सोना के बाद मेंथा ऑयय की ऑनलाइन ट्रेडिंग होगी. एक जून के बाद से खरीदारों को यह सुविधा बिहार से उपलब्ध हो जायेगी. जानकारों की मानें, तो इस बार यूपी की तुलना में बिहार में मेंथा ऑयल की क्वालिटी अच्छी है.
वेयर हाउस का हो रहा निर्माण
मेंथा का उपयोग पाउडर, क्रीम, पीपरमिंट सहित अन्य कार्यो में होता है. बिहार में 15 जनवरी से खेती शुरू की गयी है. नयी व्यवस्था में मेंथा ऑयल की ऑन लाइन ट्रेडिंग के लिए वेयर हाउस का निर्माण शुरू कर दिया गया है. प्रथम चरण में एनएसइ द्वारा बक्सर, पटना, महेशकूट, बेगूसराय व बेतिया में स्थित वेयर हाउस का निर्माण किया जा रहा है. मेंथा ऑयल के लिए एनएसइ मार्केटिंग के साथ-साथ वित्तीय सहायता भी प्रदान कर रहा है.
एनएसइ के माध्यम से खरीदारी करनेवालों को मेंथा की क्वालिटी की गारंटी मिलेगी, क्योंकि एनएसइ इसके बीच में होगा. इसके लिए किसानों से कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा.