Advertisement
लाखों के गहने और नकदी ले उड़े
दुस्साहस. बेटी की शादी के िलए रखे थे सामान, बदमाशों ने खंगाला घर पालीगंज : मधवां गांव के एक घर में बेटी की शादी के लिए घर में रखी नकदी और जेवरात को बदमाश लूट कर फरार हो गये. विरोध करने पर बदमाशों ने गृहस्वामी की बेटी पर हमला कर उसे घायल कर दिया. पीड़ित […]
दुस्साहस. बेटी की शादी के िलए रखे थे सामान, बदमाशों ने खंगाला घर
पालीगंज : मधवां गांव के एक घर में बेटी की शादी के लिए घर में रखी नकदी और जेवरात को बदमाश लूट कर फरार हो गये. विरोध करने पर बदमाशों ने गृहस्वामी की बेटी पर हमला कर उसे घायल कर दिया. पीड़ित ने घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी है. पुलिस मामले के छानबीन में जुटी है.
पीड़ित गृहस्वामी गणेश यादव ने बताया कि वह रविवार की रात खाना खाकर दलान में सोने चला गया था. उसकी पोती व बेटी घर में सोयी हुई थी. अचानक घर से चोर-चोर का शोर हुआ. जब तक वह घर में जाते लुटेरे भाग चुके थे. बेटी ज्ञांति कुमारी ने बताया कि वह घर में सोयी थी. आधी रात को बगल के कमरे से खट-पट की आवाज सुन वह उठ कर देखने गयी. देखा कि दो आदमी कमरे में घुस सामान निकाल रहे हैं.
माजरा समझते ही शोर मचाया तो दोनों घर में रखा बक्सा लेकर भागने लगे. जब ज्ञांति ने एक बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने बक्से से सिर पर वार कर घायल कर दिया और फरार हो गया. गणेश यादव ने बताया कि बेटी की शादी के लिए घर में 55 हजार रुपये नकद व लाखों के जेवरात रखे थे, जिसे बदमाशों ने चुरा ले गये.छानबीन के दौरान गांव के उत्तर टोला के बड़तर के पास क्षतिग्रस्त खाली बक्सा फेंका हुआ मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement