घटना आरकेनगर के त्रिकुट नगर की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस घटना ने साफ कर दिया है कि पुलिस चाहे जो कर ले, लेकिन ताला बंद मकान की सुरक्षा उसके बूते की बात नहीं हैं. अब लोग घर में ताला लगाकर जाने से डरने लगे हैं.
Advertisement
वारदात: चाची के श्राद्ध में इंजीनियर भतीजा गया था गांव, रात को लौटा, तो देखा मकान में घुसे थे चोर, 20 लाख के गहने, 1.5 लाख नकद उड़ा ले गये
पटना : राजधानी में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर चोराें ने ताला बंद मकानों को निशाना बनाया है. चोर प्रोजेक्ट इंजीनियर के मकान का ताला तोड़ कर अंदर घूसे और चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोर अपने साथ करीब 20 लाख रुपये के गहने, […]
पटना : राजधानी में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर चोराें ने ताला बंद मकानों को निशाना बनाया है. चोर प्रोजेक्ट इंजीनियर के मकान का ताला तोड़ कर अंदर घूसे और चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोर अपने साथ करीब 20 लाख रुपये के गहने, 1.50 लाख कैश व अन्य सामान अपने साथ ले गये हैं.
आंखों के सामने से सबकुछ ले गये चोर
दरअसल डुमरावं के रहनेवाले प्रकाश चंद्र निजी कंपनी में प्रोजेक्ट इंजीनियर हैं. वह एक दिन पहले अपनी पत्नी-बच्चों के साथ गांव गये हुए थे. वहां पर उनके चाची का श्राद्ध कर्म था. उसमें शामिल होने के बाद शुक्रवार की देर रात वह डुमरांव से पटना लौटे. जब घर के पास पहुंचे तो गेट खुला हुआ था, उन्हें शक हुआ कि घर में कोई है. उन्होंने आवाज लगायी, तो घर से निकल कर तीन लोग भागने लगे. वह शोर मचाया लेकिन देर रात सब लोग सो रहे थे. जब तक आस-पड़ाेस के लोग इकट्ठे होते तब तक चोर भाग निकले. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल देखा और मामला दर्ज कर लिया है. मकान से 1.50 लाख रुपये चोरी हुए हैं, यह पैसे कंपनी के थे, प्रकाश चंद्र ने पेमेंट देने के लिए रखा था. वहीं उनकी पत्नी के गहने और अन्य सामान मिला कर 20 लाख रुपये से ज्यादा का सामान चोर अपने साथ ले गये हैं.
पिछले माह में चोरी की दो बड़ी घटनाएं
पटना. राजीव नगर थाना क्षेत्र के मजिस्ट्रेट कॉलोनी में 19 जुलाई की रात बिहार प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण मुरारी और उनके किरायेदार पंचायती राज अधिकारी जयदेव सिन्हा के मकान को चोरों ने खंगाल दिया है. इस दौरान जयदेव सिन्हा के मकान से 2 लाख कैश व 3.40 लाख के गहने चोर उठा ले गये. कृष्ण मुरारी के मकान से भी करीब पांच लाख रुपये की चोरी हुई थी. इसके पहले दीघा और शास्त्री नगर इलाके में भी चोरों ने हाथ साफ किया था. चोरी की घटना पुलिस के लिये चुनौती बनती जा रही है. थानेदारों को एसएसपी की तरफ से सख्त निर्देश दिये गये हैं लेकिन चोरी नहीं रुक रही है.
चोरी की घटनाएं
19 मार्च : आलमगंज व रामकृष्णानगर में चोरी
18 मार्च: बेऊर में यूनियन बैंक की एटीएम से12 लाख की चोरी
17 मार्च : फतुहा में दो दुकानों व एक घर में करीब एक लाख की चोरी
15 मार्च : खेमनीचक, पत्रकार नगर, शास्त्री नगर के नौ घरों से करीब 40 लाख की चोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement