Advertisement
जेपी की प्रतिमा तक होगा टर्मिनल भवन का विस्तार
एयरपोर्ट पर जगह की कमी होगी दूर पटना : पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का विस्तार कैनोपी में स्थित जेपी की प्रतिमा तक होगा. इससे सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में जगह बढ़ जायेगी और वहां नयी यात्री सुविधाओं का विस्तार संभव हो सकेगा. पिछले 12 वर्षों में पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों का लोड 12 गुणा अधिक […]
एयरपोर्ट पर जगह की कमी होगी दूर
पटना : पटना एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का विस्तार कैनोपी में स्थित जेपी की प्रतिमा तक होगा. इससे सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में जगह बढ़ जायेगी और वहां नयी यात्री सुविधाओं का विस्तार संभव हो सकेगा. पिछले 12 वर्षों में पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों का लोड 12 गुणा अधिक बढ़ गया है.
लेकिन पटना एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं में कम इजाफा हुआ है. बड़ी वजह यहां जगह की कमी रही है.बैठने के लिए कम पड़ जाती हैं कुर्सियां : अभी स्थिति इतनी खराब है कि दो विमान यदि कम अंतर पर उड़नेवाले होते हैं, तो टर्मिनल भवन में लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां नहीं मिलती हैं. नीचे सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में नयी कुर्सियां या सोफा लगाने के लिए जगह नहीं है. समस्या के निदान के लिए फर्स्ट फ्लोर पर अलग से 50 कुर्सियां भी लगायी गयी हैं, लेकिन वह भी जरूरत से बहुत कम हैं.
12 फुट आगे तक होगा विस्तार : टर्मिनल भवन के विस्तार का काम नवंबर-दिसंबर तक शुरू होगा, जो दो-तीन महीने में पूरा कर लिया जायेगा. इसके अंतर्गत टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तार वर्तमान की तुलना में 12 फुट आगे तक किया जायेगा. इससे सिक्यूरिटी होल्ड एरिया का विस्तार होगा और वहां बैठने की अतिरिक्त कुर्सियां, बैगेज जांच के लिए नये काउंटर और अन्य यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा सकेगा.
नये टर्मिनल भवन बनने के बाद ही निदान
जगह की कमी से उत्पन्न असुविधाओं का पूरा निदान नये टर्मिनल भवन बनने के बाद होगा. यह स्टेट हैंगर की जगह बनेगा, जिसे तोड़ने का काम अगले महीने शुरू हो जायेगा. फरवरी से नये टर्मिनल भवन का निर्माण शुरू होगा, जिसे 2020 तक पूरा कर लिया जायेगा. नया भवन बनने के बाद पुराने टर्मिनल भवन को तोड़ दिया जायेगा.
विस्तार से मिलेगी राहत
पिछले कुछ वर्षों में यात्रियोें का लोड बढ़ा है. जगह की कमी है, जिससे यात्री सुविधाओं में बहुत बढ़ोतरी नहीं की जा सकी है. टर्मिनल भवन के विस्तार के बाद इसके लिए कुछ जगह मिल जायेगी. वैसे स्थिति पूरी तरह ठीक नये टर्मिनल भवन बनने के बाद ही होगी.
आरएस लाहौरिया, निदेशक, एयरपोर्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement