12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हालात नहीं सुधरे, तो हटेंगी डोर-टू-डोर कंपनियां

निगम बैठक. कचरा कलेक्शन पर सख्त हुआ नगर निगम, तीन महीने तक होगी जांच पटना सिटी अंचल के लिए जारी किया जायेगा टेंडर, 34 वार्डों में बढ़ेंगे पांच-पांच मजदूर पटना : नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक में सोमवार को कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गये. बैठक का आयोजन मौर्य लोक स्थित नगर निगम […]

निगम बैठक. कचरा कलेक्शन पर सख्त हुआ नगर निगम, तीन महीने तक होगी जांच
पटना सिटी अंचल के लिए जारी किया जायेगा टेंडर, 34 वार्डों में बढ़ेंगे पांच-पांच मजदूर
पटना : नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक में सोमवार को कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गये. बैठक का आयोजन मौर्य लोक स्थित नगर निगम के मुख्यालय के मेयर चेंबर में हुआ. इस दौरान नगर आयुक्त अभिषेक सिंह, मेयर सीता साहू से लेकर समिति सदस्य से लेकर निगम अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में नूतन राजधानी, कंकड़बाग व बांकीपुर अंचल में लिए कंपनियों के काम की समीक्षा की गयी. लोगों के शिकायत व समिति सदस्यों के रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया गया कि अब से तीन माह तक अंचल अधिकारी से लेकर वार्ड पार्षद कंपनी के कामों की समीक्षा करेंगे. अगर तीन माह में 80 फीसदी घरों से नियमित कचरा का उठाव नहीं किया जाता, तो कंपनी टर्मिनेट कर दी जायेगी.
इसके अलावा जुर्माना भी लगेगा. नगर आयुक्त ने काम के आधार पर दो से तीन दिनों में कंपनी का पेंमेंट करने का भी निर्देश जारी किया. इसके अलावा पटना सिटी अंचल में डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए निविदा जारी करने का निर्णय हुआ. इसमें कंपनी को सेकेंड्री डंपिंग यार्ड पर कचरा डालना होगा. निविदा सफल नहीं होने की दशा में नगर निगम खुद हर घर से कचरा उठाव करेगा.
32 वार्डों में मानक से अधिक फिर भी बढ़ेंगे 170 मजदूर : समिति में केंद्रीय मानक के आधार पर सफाई मजदूर रखने पर निर्णय लिया गया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत निगम को 625 व्यक्ति पर एक सफाई मजदूर को रखना है. मगर उन मानक के अनुसार भी निगम के 32 वार्डों में अधिक सफाई मजदूर काम कर रहे हैं. जबकि 34 वार्डों में मानक से कम मजदूर है. समिति ने निर्णय लिया कि मानक से कम 34 वार्डों में पांच- पांच सफाई मजदूर को बढ़ाये जाने का प्रस्ताव अगली बोर्ड की बैठक में रखा जाये. 170 मजदूरों को बढ़ाना होगा.
नगर निगम सफाई मजदूरों के गड़बड़ झाले को दूर करने के लिए हर वार्ड में बायोमीट्रिक मशीन लगायेगा. उपस्थिति के आधार पर मजदूरों को पेमेंट किया जायेगा. गौरतलब है कि संख्या के अनुरूप सफाई मजदूर फील्ड में नहीं होने की शिकायत आती रहती है.
राजस्व वसूली का मामला फिर जायेगा बोर्ड में नगर निगम की ओर से होल्डिंग टैक्स वसूली का अधिकार प्राइवेट कंपनी को देने वाला मुद्दा फिर से बोर्ड में जायेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि पिछली बार बोर्ड में कंपनी के नाम पर इसलिए सहमति नहीं बनी थी कि उस कंपनी को पहले से झारखंड में बैन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्य अभियंता स्तर से जांच के बाद व रांची नगर निगम व झारखंड के स्टेट अरबन डेवलपमेंट एथारिटी की रिपोर्ट के आधार पर स्पैरों कंपनी को झारखंड की ओर से बैन नहीं किया गया है.
इन मुद्दों पर भी हुआ निर्णय
नूतन राजधानी अंचल के मृत दो सफाई मजदूरों के अाश्रितों को काम पर रखने का फैसला
1.5 लाख रुपये अनुदान स्वीकृत.
शहर में 15 जगहों पर महिला शौचालय के लिए जगह व डीपीआर बनाने का निर्देश.
सेकेंड्री डंपिंग यार्ड को खाली करना व रामाचक बैरिया में कम से कम 16 से 17 घंटा काम करने निर्देश .
बुडको से मिलकर रामाचक में रास्ता बनाने की कार्रवाई, ताकि बारिश के मौसम में एक गाड़ी दो बार से अधिक जाये.
वर्ष 2012 के बाद अनुकंपा पर बहाल कर्मियों को पदोन्नति.
पटना. बाकरगंज नाले का जीर्णोंद्धार किया जायेगा. इसके अलावा पीरमुहानी में संप बनाया जायेगा, भट्टाचार्या रोड से लेकर आसपास क्षेत्रों में जल-जमाव की समस्या को दूर किया जा सके. सोमवार को नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव व नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने भट्टाचार्या रोड में जल-जमाव की समस्या का निरीक्षण किया.
नगर आयुक्त ने बताया कि एसपी वर्मा संप हाउस से वहां का पानी नहीं जा रहा है. पहले से पुराना नाला पुल निर्माण के कारण ध्वस्त हो चुका है. उन्होंने बताया कि प्रधान सचिव के निर्देश पर पुराने नाले को खोज कर पुर्नजीवित करने निर्देश दिया गया है. इसकी जिम्मेवारी नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक अभियंता को जिम्मेवारी दी गयी है.
पीरमुहानी में संप का प्रस्ताव: उन्होंने बताया कि पीरपुहानी में संप हाउस का भी निर्माण करने का प्रस्ताव है. ताकि आस पास के नालों का पानी बाकरगंज में गिराया जा सके. इसके अलावा बाकरगंज नाले का भी जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसके अलावा समानांतर में नये नाले का निर्माण करने का प्रस्ताव बनाया जायेगा. इसकी जिम्मेवारी बीआरजेपी को दी गयी है.
पटना. सफाई मजदूरों के गड़बड़ी पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम लगभग सभी वार्डों में बायोमीट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था करने जा रहा है. इसमें सफाई मजदूरों को आने जाने के समय उपस्थिति लगानी होगी.
इसके लिए निगम मुख्यालय से 23 लाख 50 हजार की राशि जारी कर दी गयी है. बायोमेट्रीक मशीन नूतन राजधानी अंचल में 43, बांकीपुर में 16, कंकड़बाग में 23 व पटना सिटी अंचल में 23 मशीन लगायी जायेगी. इसके अलाव 20 मशीनों को बैकअप में रखना होगा. कुल 114 मशीनों की खरीद की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें